कंगना रनौत उन एक्ट्रेसेस में से हैं, जो अगर फिल्म में हों तो हीरो की केई जरूरत ही नहीं होती। वो अपने आप में हीरो हैं। हाल ही में कंगना की झोली में एक और बड़ा अवॉर्ड आ गया है वो है नेशनल अवॉर्ड। कंगना रनौत ने एक बार फिर तनु वेड्स मनु रिटर्न के लिए नेशनल अवॉर्ड अपने नाम कर लिया है। पिछली साल भी कंगना को क्वीन के लिए नेशनरल अबवॉर्ड मिला था और उससे पहले फैशन के लिए बेस्ट सर्पोटिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला था। तीन नेशनल अवॉर्ड जीतने के बाद कंगना के टैलेंट पर तो कोई शक नहीं कर सकता। काफी समय बाद वे अपने काम और टैलेंट को लेकर चर्चा मे आई हैं। करियर की शुरूआत से ही वे अच्छी फिल्में देती आई हैं, अगर आपको याद नहीं तो हम याद दिलाते हैं आपको उनके अब तक के करियर की बेस्ट फिल्में।
फैशन-
फैशन फिल्म में वे सपोर्टिंग रोल में जरूर थीं, लेकिन उनका रोल किसी लीड रोल से कम नहीं था।
तनु वेड्स मनु-
तनु वेड्स मनुरिट्न्र्स और तनु वेड्स मनु दोनों में ही कंगना शानदार लगीं। लेकिन तनु वेड्स मनु उनकी यादगार परफॉर्मेंस हैे।
क्वीन-
क्वीन कंगना की ऐसी फिल्म है, जिसे काफी सालों तक याद रखा जाएगा। इस फिल्म के लिए भी उन्हें नेशनल अवॉर्ड मिला।
लाइफ इन ए मेट्रो-
वैसे तो ये मल्टी स्टारर फिल्म थी, बावजूद इसके उन्होंने अपने रोल को बखूबी निभाया था।
गैंग्स्टर-
ये उनकी पहली फिल्म थी, जिसमें उनके काम को बखूबी सराहा गया।
रिवॉल्वर रानी-
रिवॉल्वर रानी बॉक्स ऑफिस पर तो कुछ ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई, लेकिन फिल्म मे कंगना की मेहनत , एक्टिंग और डायलॉग डिलीवरी को काफी सराहा गया।
कृष 3
इस फिल्म में कंगना का रोल म्यूटंट का था। इस फिल्म में रितिक और प्रियंका भी थे। बावजूद इसके कंगना अपनी पहचान बनाने में कामयाब हुईं।
वन्स अपॉन अ टाइम इन मुम्बई-
इस फिल्म में वे अजय देवगन के साथ थीं। लेकिन इसके बाद भी वे अपनी छाप छोडऩे में कामयाब रहीं।
राज: द मिस्ट्री कंटिन्युज-
इस फिल्म में कंगना पहला बार किसी हॉरर फिल्म मे दिखीं। इस फिल्म में भी वो शानदार दिखीं।