स्मज फ्री काजल के लिए अपनाएं ये पांच टिप्स
काजल अब हमारी ब्यूटी किट का जरूरी हिस्सा है। अगर किसी दिन गलती से भी मिस हो जाए तो चेहरा डल सा लगता है। पर काजल लगाने के साथ ही हमें इसके स्मजेस की फ्रिक भी होने लगती है। जानते हैं कैसे रख सकते हैं काजल को स्मज फ्री-
स्किन का ख्याल रखें-
हमेशा काजल खराब क्वालिटी का नहीं होता, कई बार आपकी स्किन ऑयली रहती है, इसलिए काजल लगाने से पहले ये देख लें कि आपकी स्किन ऑयली न हो। इसके लिए काजल लगाने से पहले चेहरा धो लें और फिर सूख जाने दें। आप आईस क्यूब्स की मदद से भी चेहरे को ठंडक दे सकती हैं।
दूसरे आईमेकअप भी लगाएं-
काजल हमेशा आईलाइनर और मस्कारा के साथ लगाया जाना चाहिए। काजल के बाद थिन आईलाइनर आपकी आंखों को इंटेक्ट लुक देती है और स्मजिंग जैसा कुछ भी फील नहीं होता।
कोनों पर ध्यान दें-
काजल लगाते वक्त आंखों के इन कॉर्नर से लेकर आउटर कॉर्नर तक पेंसिल घुमा लेते हैं। इसे अवॉइड करें क्योंकि स्मजिंग की शुरूआत इन कोनों से ही होती है।
होशियारी से खरीदें-
हमेशा प्राइज पर न जाएं। कुछ चीजों में इनवेस्ट करना ही बेहतर होता है। हमेशा स्मज फ्री फॉर्मूला ही चुनें।
काजल से पहले बेस-
काजल लगाने से पहले पाउडर का बेस तैयार करें। इससे स्किन गीली या मॉश्चुाराइज्ड नहीं लेगगी। और स्मज के चंासेस कम होंगे। स्मज हटाने के लिए कॉटन स्वैब्स रखें ताकि ये स्मजेस आंखों के डार्क सकल्र्स बनकर न नजर आएं।
|