Thursday, September 7th, 2017 18:35:03
Flash

5 मजेदार वेबसाइट, जो फालतू होकर भी बड़े काम की हैं




Auto & Technology

wrost website

इंटरनेट पर यूं तो ढेर सारी जानकारियां और वेबसाइट है जो हमारे बड़े काम की है लेकिन कुछ वेबसाइट ऐसी भी है जो सिर्फ और सिर्फ आपका मनोरंजन करने के लिए बनाई जाती है। इन्हीं सब के बीच कुछ वेबसाइट ऐसी भी है जिनका मकसद कुछ साफ नहीं है लेकिन है बड़ी अद्भुत। हम कैसी वेबसाइट की बात कर रहे हैं ये आप इन वेबसाइट को देखकर ही समझ जाएंगे।

eassay typer
1.eassytyper.com
अपने नाम के अनुसार ही इस वेबसाइट का काम है। ये वेबसाइट आपको आसानी से निबंध लिखने की सुविधा देती है। अब आप ये कहेंगे कि ये तो हम एम. एस. वर्ड पर भी लिख सकते है। तो आपको बता दें कि वर्ड में लिखने के लिए आपके पास जानकारी होना चाहिए। लेकिन यहां आपके पास जानकारी नहीं होगी तो भी आपका काम चल जाएगा। http://www.essaytyper.com/

इस यूज करने के लिए सबसे पहले आपको इसकी वेबसाइट पर जाकर सर्च बार में किसी भी टॉपिक का नाम लिखना होगा। नाम लिखने के बाद जब आप सर्च करेंगे तो एक एम.एस.वर्ड जैसी खाली फाइल ओपन हो जाएगी। इस फाइल में बस आपको कीबोर्ड चलाना है बाकि के अक्षर अपने आप टाइप होते चले जाएंगे। आप कीबोर्ड पर कुछ भी दबाएंगे लेकिन टाइप सही होगा।

way back machine

2. Way Back Machine
क्या आपने अभी तक ऐसी कोई वेबसाइट देखी है जो ये बता दें कि फलां वेबसाइट पहले कैसी दिखती थी। शायद नहीं न। ये वेबसाइट कुछ ऐसी है। इस वेबसाइट को ओपन करने पर इसके सर्चबार में जब आप वेबसाइट का नाम डालते है तो एक कैलेंडर ओपन होता है साथ ही ये वेबसाइट अलग-अलग साल में सर्चिंग का ग्राफ भी दर्शाती है।

इस वेबसाइट के कैलेंडर में जब आप दिन सिलेक्ट करेंगे तो आप देख पाएंगे कि ये वेबसाइट पहले कैसी दिखती थी यकी नहीं आता तो आजमा कर देखिए आप भी मान जाएंगे कि ये वेबसाइट अद्भुत है। वेबसाइट का नाम है https://archive.org/index.php

zoomquilt

3. Zoom Quilt
आपके पास कैमरा और मोबाइल तो होगा ही। जरा नज़र दौड़ाइए उनके फोटोज़ पर कितना जूम करके देख सकते हैं आप। किसी भी स्मार्टफोन में एक लिमिटेड जूम होता है लेकिन ये वेबसाइट ऐसी है जिस पर जूम इतना है कि खत्म ही नहीं होता। इस पर जब आप इमेज देखेंगे तो वो इमेज कभी खत्म ही नहीं होगी। http://zoomquilt.org/

pointer pointer

4. प्वाइंटर प्वाइंटर
जरा सोचिए कैसा हो अगर कंप्यूटर पर जहां आप माउस का प्वाइंटर ले जाए उधर ही कोई उंगली बता दें। कितना मजा आए न। कुछ ऐसी ही ये वेबसाइट प्वाइंटरप्वाइंटर.कॉम। इस वेबसाइट पर जहां भी आप माउस का प्वाइंटर रखते हैं वहां एक इमेज आती है जो उंगली से आपके प्वाइंटर पर इशारा करती है।  http://pointerpointer.com/

3d painting

5. जे फ्रेंक
इस वेबसाइट पर आपको एक पेंटिंग स्पेस मिलता है जैसा पेंटिंग स्पेस आपको पेंट ब्रश में मिलता है बिलकुल वैसा ही। लेकिन इसमें पेंटिंग अलग है। इसमें आपको थ्रीडी पेंटिंग करने का मौका मिलेगा। यानि आप जो इसमे बनाएंगे वो थ्रीडी में बनेगा और उसे आप देख भी सकेंगे। तो जल्दी ही ट्राय कीजिए जे फ्रेंक डॉट कॉम। http://www.zefrank.com/memory/stringspin/spin_1.html

Sponsored



Follow Us

Yop Polls

तीन तलाक से सबसे ज़्यादा फायदा किसको?

Young Blogger

Dont miss

Loading…

Subscribe

यूथ से जुड़ी इंट्रेस्टिंग ख़बरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें

Subscribe

Categories