Tuesday, August 22nd, 2017
Flash

6 लाख रुपए घटी इस कार की कीमत, जानिए कितना होगा शोरूम प्राइस




Auto & Technology

Volkswagen-Polo-GTI-(1)

अगर आप एक अच्छी कार खरीदने की सोच रहे हैं तो ये कार आपके लिए बेहतर हो सकती है। जमर्नी कार कपंनी फॉक्सेवगन की कार हेचबैक पोलो जीटीआई की कीमत 6 लाख रूपए कम कर दी गई है। जिसका फायदा इसके खरीदने वालों को होगा। टीम बीएचपी की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने अचानक इसके मूल्यों में 6 लाख रूपए की कमी कर दी है।

अब कितनी है कीमत
इस कार की कीमत पहले 25.99 लाख रूपए थी। जानकारी के मुताबिक दिल्ली में कार का एक्स शोरूम प्राइज 19.99 लाख रूपए ही रह गया है। रिपोर्ट के अनुसा कंपनी का मानना है कि जीएसटी लागू होने के बाद से कई कारों की कीमत को एक बार फिर से निर्धारित किया जा रहा है ये उसी का हिस्सा है।

भारत में नहीं बनती ये कार
पोलो जीटीआई के बारे में आपको बता दें कि ये कार दूसरी फॉक्सवेगन पोलो से काफी अलग है। इसमें 1.8 लीटर का इंजन दिया गया है। कंपनी ने पिछले साल नवंबर में इस कार को भारत में लॉन्च किया था। पोलो जीटीआई का निर्माण भारत में नहीं होता, कंपनी इसे कंपलीट बिल्ट अप यूनिट के रूप में भारत में आयात करती है।

शानदार है इंजन
कार की लॉन्चिंग के बाद पहले फेज में कंपनी सिर्फ 99 यूनिट ही बिक्री के लिए उपलब्ध करा पाई थी। पोलो जीटीआई मॉडल में फॉक्सवेगन ने 4 सिलेंडर वाला 1.8 लीटर टीएसआई इंजन दिया है। फॉक्सवेगन का यह दमदार इंजन 189 बीएची की पॉवर औश्र 250 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करती ळै। कंपनी ने इस टर्बोचार्ज्ड इंजन के साथ 7 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया है।

पढ़ें – 32 KMPL का एवरेज देगी ये कार, ये हैं Top-10 माइलेज कार

यह कार दूसरी हैचबैक कारों से कहीं ज्‍यादा महंगी है, क्‍योंकि इसके फीचर्स ही काफी बेमिसाल हैं। कंपनी ने पोलो GTI में वहीं कलर कॉम्‍बिनेशन दिया है जो 70 की दशक में गोल्‍फ GTI में मिला करते थे। इस कार का इंटीरियर भी पुराने ज़माने की गोल्फ GTI जैसा ही है। भारत में पोलो GTI का मुकाबला बीएमडब्‍ल्‍यू की मिनी कूपर S और फिएट अबार्थ 595 से है।

फीचर्स हैं बेमिसाल
यह कार दूसरी हैचबैक कारों से कहीं ज्‍यादा महंगी है, क्‍योंकि इसके फीचर्स ही काफी बेमिसाल हैं। कंपनी ने पोलो GTI में वहीं कलर कॉम्‍बिनेशन दिया है जो 70 की दशक में गोल्‍फ GTI में मिला करते थे। इस कार का इंटीरियर भी पुराने ज़माने की गोल्फ GTI जैसा ही है। भारत में पोलो GTI का मुकाबला बीएमडब्‍ल्‍यू की मिनी कूपर S और फिएट अबार्थ 595 से है।

Sponsored



Follow Us

Youthens Poll

‘‘आज़ादी के 70 साल’’ इस देश का असली मालिक कौन?

Young Blogger

Dont miss

Loading…

Related Article

Subscribe

यूथ से जुड़ी इंट्रेस्टिंग ख़बरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें

Subscribe

Categories