80 सवालों में घिरा बीसीसीआई
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई में प्रशासनिक सुधार के लिए बनी जस्टिस आरएम लोढ़ा समिति ने बोर्ड के पदाधिकारियों को 80 से ज्यादा सवालों की एक सूची भेजी है।
पूर्व मुख्य न्यायधाीश जस्टिस आरएम लोढ़ा की अध्यक्षता में ये समिति सुप्रीम कोर्ट की तरफ से बनाई हुई है। इस समिति में पूर्व मुख्य न्यायधीश के अलावा उच्चतम न्यायलय के पूर्व न्यायधीश अशोक भान और आरवी, रवींद्रन शामिल हैं।
समिति ने बीसीसीआई से जुड़े कई पहलुओं की जांच की है और उसके बाद सवालों की ये सूची भेजी है।
जांच किए गए मुद्दों में बीसीसीआई में हितों का टकराव, खातों की जांच, वित्तीय मामले और पारदर्शिता जैसी अन्य प्रकार की चीजें शामिल हैं। बीसीसीआई को दुनिया के सबसे अमीर खेल बोर्डों में से एक गिना जाता है, हालाकि उसके ऊपर भारत के आयकर विभाग का लगभग 370 करोड़ रुपए बकाया चल रहा है। इसके अलावा पिछले कुछ दिनों से बीसीसीआई कई तरह के दूसरे विवादों में भी घिरी रही है।
- - Advertisement - -