Wednesday, August 16th, 2017
Flash

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के लिए एक खास ऐप लाँच




Auto & Technology

A special app launched for International Yoga Day by Esri India

जियोग्राफिकल इंफॉरमेशन सिस्टम (GIS) सॉफ्टवेयर एवं सॉल्यूशंस प्रदाता कम्पनी एसरी इंडिया (Esri India) ने खासतौर से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस योग दिवस के लिए एक विशेष ऐप लाँच किया है, जिस के यूज़ से नज़दीकी योग केंद्र की जानकारी मिल सकेगी। इस एेप की मदद से योगाभ्यास करने की चाहत रखने वालों को 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से जुड़ने का मौका मिलेगा। यह एेप वेबसाइट और मोबाइल फोन के जरिए उपलब्ध है।

मिलेगी सम्पूर्ण कार्यक्रम की रुपरेखा, दूसरों से शेयर भी कर सकेंगे

योगाभ्यास के इच्छुक लोग मैप पर अपने आसपास हो रहे योग कार्यक्रम के स्थानों एवं वहां के सम्पूर्ण कार्यक्रम की रुपरेखा प्राप्त कर सकेंगें, सिर्फ यही नहीं वे इस जानकारी को अपने परिचितों के बीच शेयर भी कर सकेंगे। इस ऐप का उद्देश्य योग दिवस की जानकारी अधिकाधिक लोगों तक पहुंचाना है। एसरी इंडिया के अध्यक्ष अग्रेंद्र कुमार ने यह घोषणा करते हुये कहा कि दुनियाभर में योग को लोकप्रिय बनाने के सरकार के मंतव्य का समर्थन करते हुए, इस ऐप को पेश कर उनकी कंपनी सपोर्ट कर रही है।

Sponsored



Follow Us

Youthens Poll

‘‘आज़ादी के 70 साल’’ इस देश का असली मालिक कौन?

Young Blogger

Dont miss

Loading…

Related Article

Subscribe

यूथ से जुड़ी इंट्रेस्टिंग ख़बरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें

Subscribe

Categories