एबीडी हैं ग्रह के सबसे विस्फोटक खिलाड़ी: डोनाल्ड
दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ आईपीएल मुकाबले में तूफानी पारी खेलने वाले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बल्लेबाज एबी डीविलयर्स को टीम के गेंदबाजी कोच और पूर्व दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज एलन डोनाल्ड ने ग्रह का सबसे तूफानी गेंदबाज बताया है। डीविलयर्स चोट के बाद भी मैदान पर वापसी कर रहे थे, इस दौरान उन्होंने आईपीएल के अपने पहले संस्करण में पहले मैच में अपनी छवि के अनुसार खेलेत हुए कुछ 46 गेंदों में नाबाद 89 रनों की विस्फोटक पारी खेली। इस दौरान उन्होंने तीन चौक्के और नौ शानदार छक्के लगाए।
33 वर्षीय डीविलयर्स भले हीह अपनी टीम को जीत ना दिला सके हों, लेकिन उन्होंने एक छोर संभालते हुए टीम को 148 रन के काबिलेतारीफ स्कोर तक पहुंचा दिया है। दक्षिण अप्रीका की तरफ से 72 टेस्ट मैचों में 330 विकेट ले चुके डोनाल्ड ने ट्विट कर कहा है कि मैंने अपने समय में बहुत से स्टार बल्लेबाजों को गेंद दी है, लेकिन एबीडी इन सबसे अलग हैं। शायद वह इस ग्रह के सबसे विस्फोटक बल्लेबाज हैं, जो गेंदों पर निर्गम तरीके से प्रहार करते हैं।
- - Advertisement - -