जियो के बाद ये कम्पनी देगी फ्री इंटरनेट सेवा!
अब तक रिलायंस जियो की फ्री कॉलिंग और इंटरनेट सेवा को चुनौती मिल रही थी। लेकिन अब एक टेलिकॉम कम्पनी जियो की राह पर चलने की तैयारी कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चाइनीज कम्पनी अलीबाबा जल्द ही मोबाइल यूज़र्स को फ्री सेवा दे सकती है। बताया जा रहा है कि इस संबंध में टेलिकॉम और वाईफाई ऑपरेर्ट्स से कम्पनी की बातचीत चल रही है।
अलीबाबा मोबाइल बिजनेस ओवरसीज बिजनेस प्रेसिडेंट जैक हुआंग ने कहा कि, हमारी कोशिश लोगों को कम से कम कीमत में बेहतर डेटा देने की है, यहां तक की फ्री में कनेक्टिविटी देने की है। इसके लिए हम दूसरों से बात कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक अलीबाबा पहले उन राज्यों में फ्री इंटरनेट देगा जहां कनेक्टिविटी की समस्या है।

जैक हुआंग (अलीबाबा मोबाइल बिजनेस ओवरसीज बिजनेस के प्रेसिडेंट )
बता दें कि अलीबाबा पहली ऐसी कम्पनी नहीं है जो देश में फ्री इंटरनेट सेवा उपलब्ध कराने पर काम कर रही है। दरअसल दो साल पहले फेसबुक भी फ्री बेसिक्स प्रोग्राम की शुरुआत की शुरुआत की थी। लेकिन नेट न्यूट्रैलिटी का मुद्दा उठने के बाद कम्पनी को अपनी ये सेवा वापस लेनी पड़ी थी।
ग़ौरतलब है कि रिलायंस जियो ने शुरुआत में फ्री इंटरनेट डेटा और वाइस कॉलिंग का प्लान लॉन्च किया था। और यह प्लान दिसम्बर में खत्म हो गया था। लेकिन इसके बाद कम्पनी ने ‘हैप्पी न्यू ईयर’ नाम से अपने प्लान को 31 मार्च तक के लिए और बढ़ा दिया है।
- - Advertisement - -