Saturday, September 16th, 2017 20:52:42
Flash

अब जेब में रखने वाला “पोर्टेबल वेंटीलेटर” हुआ लांच, जानिए इसकी खूबियां




अब जेब में रखने वाला “पोर्टेबल वेंटीलेटर” हुआ लांच, जानिए इसकी खूबियांHealth & Food

Sponsored




साइंस ने इतनी तरक्की कर ली है कि अब इससे मरीजों की कई समस्याएं दूर हो सकती हैं। हाल ही में एम्स में दुनिया का सबसे छोटा पोर्टेबल वेंटीलेटर लांच हुआ है। इस वेंटीलेटर की खास बात ये है कि आप चाहें तो इसे जेब में भी रख सकते हैं। इस वेंटीलेटर को ए सेट रोबोटिक्स के साइंटिस्ट दिवाकर वैश ने तैयार किया है। ये मोबाइल ऐप की मदद से काम करता है।


बता दें कि ये दुनिया का ऐसा पहला वेंटीलेटर है, जिसके इस्तेमाल में ऑक्सीलन सिलेंडर की जरूरत नहीं पड़ती। इसकी कीमत 15 हजार से 20 हजार रूपए है। हालांकि इससे पहले दिवाकर दिमाग को कंट्रोल करने वाली चेयर, थ्री-डी रोबोट और डांसिंग रोबोट बना चुके हैं।

दिवाकर बताते हैं कि ये वेंटीलेटर आम आदमी के बहुत काम आएगा। ऐसा इसलिए क्योंकि घर में बैठकर भी मरीज इसका इस्तेमाल आसानी से कर सकेगा। ।ये आम वेंटीलेटर्स से 450 गुना छोटा है। हालांकि ये सही है कि वेंटीलेटर में कई एप्लाइंसेस होने के कारण इसे केवल डॉक्टर ही सही से चला पाएंगे । बता दें कि अभी अस्पतालों में इस्तेमाल होने वाले वेंटीलेटर्स की कीमत 2.5 लाख से ज्यादा है।

Sponsored



Follow Us

Yop Polls

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही जानकारी पर आपका क्या नज़रिया है?

    Young Blogger

    Dont miss

    Loading…

    Subscribe

    यूथ से जुड़ी इंट्रेस्टिंग ख़बरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें

    Subscribe

    Categories