अक्षय ने किया अपनी आगामी फिल्म का पोस्टर शेयर
ऐसा लगता है कि बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार को राइटर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर नीरज पांडे का साथ भा गया है। तभी तो अक्षय ने अपनी अगली फिल्म के लिए नीरज से हाथ मिला लिया है। अक्षय ने अपनी आगामी फिल्म ’क्रैक’ का पोस्टर रिलीज़ कर दिया है। पोस्टर में एक चश्मा दिखाई दे रहा है जिसका एक ग्लास टूटा हुआ है और इस पोस्टर में लिखा है ’हर तूफान में गुस्सा होता है और हर गुस्से के पीछे कहानी होती है।’
आपको बता दें कि अक्षय ने 15 अगस्त को ट्विट कर बताया है कि ‘क्रैक’ अगले साल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज होने जा रही है। फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए अक्षय ने अपने फैंस से सर्पोट मांगा है।
ये कहा अक्षय ने
”दोस्तों आपके साथ ये बात शेयर करते हुए मुझे खुशी हो रही है कि स्पेशल 26, बेबी के बाद 2017 में मैं एक बार फिर नीरज पांडे के साथ काम कर रहा हूं। इस बार हम क्रैक के लिए साथ आ रहे है। फिल्म 2017 में रिलीज होगी। आपका साथ और आर्शीवाद चाहिए।”
गौरतलब है कि नीरज ने स्पेशल 26 ओर बेबी को डायरेक्ट किया था, वहीं बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही फिल्म रूस्तम को नीरज ने प्रोड्यूस किया है। आगामी फिल्म ‘क्रैक’ को नीरज प्रोड्यूस करने के साथ ही डायरेक्ट भी करने वाले हैं।