धमाकेदार डायलॉग के साथ रिलीज हुआ अक्षय की जॉली LLB 2 का ट्रेलर
- - Advertisement - -
मुंबई। बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार के फैंस के लिए खुशखबरी है। जी हां लंबे इंजतार के बाद आखिकार अक्षय की अपकमिंग फिल्म ‘जॉली एलएलबी-2’ को ट्रेलर सोमवार को रिलीज कर दिया गया है। ट्रेलर में जो डायलॉग हैं वो बहुत शानदार है। ट्रेलर की शुरूआत कोर्ट में चल रही बहस से होती है। जिसमें अक्षय पूछते दिख रहे हैं सलमान की शादी कब होगी। इसके बाद ट्रेलर फिल्म के ह्यूमर और ड्रामा दोनों को दिखाता है। सुभाष कपूर द्वारा निर्देशित यह फिल्म अगले साल 10 फरवरी को रिलीज होगी।
अक्षय कुमार ने खुद शेयर किया ट्रेलर
अक्षय कुमार ने ट्विटर पर फैन्स के साथ ये ट्रेलर रिलीज किया। इसके साथ ही अक्षय ने लिखा ‘लो जॉली आ गया। लड़ेगा उसका सबसे बड़ा केस। उम्मीद है कि आपको यह पसंद आएगा।’ ‘फिल्ममेकर करण जौहर ने भी ट्रेलर को खूब पसंद किया है। ट्विटर पर ही करण ने इस ट्रेलर की तारीफ भी की है।’ इस फिल्म के साथ ही अक्षय कुमार ’टॉयलेट एक प्रेम कथा’ की शूटिंग में भी बिजी हैं। इसके अलावा उन्होंने फिल्म ’2.0’ के प्रमोशन के लिए भी तैयारी शुरू की है।
इस फिल्म में अक्षय कुमार लीड रोल यानी की वकील का रोल निभाएंगे। जबकि हीरोइन के रूप में हुमा कुरैशी निभाएंगी। इस फिल्म में बोमन ईरानी वाला रोल अनु कपूर निभा रहे हैं। जबकि जज के रोल में दिख रहे हैं सौरभ शुक्ला। कोई शक नहीं कि अक्षय कुमार एक के बाद एक फैंस को अलग-अलग फिल्मों से इंटरटेन करते आए हैं। साल 2013 में आई फिल्म जॉली एलएलबी को नेशनल अवार्ड से भी सम्मानित किया गया था। पहली फिल्म में मुख्य किरदार अरशद वारसी ने निभाया था और इस फिल्म के लिए उन्हें जमकर तारीफें मिली थीं।
देखें ट्रेलर
- - Advertisement - -