इस खूबसूरत चेहरे के नीचे की बॉडी को देखकर दंग रह जाएंगे आप
डाना पर जब एसिड अटैक हुआ तब वो दस दिनों तक कोमा में रही। इसके बाद जब उन्हें होश आया तो उनकी दुनिया ही बदल गई। अपने आप को अगर कोई भी इस हालत में देखता तो सीधे मरने की ही सोचता। डाना को भी अपने शरीर को देखकर डर लगने लगा था। लेकिन उन्होंने अपने आप पर काबू रखा और जीने का फैसला लिया।

Katie Piper after acid attack
एसिड अटैक के तीन साल तक वो अपने चेहरे और अपनी बॉडी को पूरी तरह ढंक कर रखती थी। उसे ये भी डर था कि अब वो कभी पहले की तरह खूबसूरत नहीं दिख पाएगी। लेकिन डाना ने अपनी ज़िन्दगी बदली उन्होने इंग्लिश टीवी प्रेजेंटर से प्रेरित होकर अपनी लाइफ बदलने का फैसला लिया।
Next Page पर पढ़िए पूरी खबर
- - Advertisement - -