Friday, August 25th, 2017
Flash

अंबानी ने लांच किया सबसे सस्ता जियो 4जी फोन




Auto & Technology

ambani 4g feature phone

टेलीकॉम मार्केट में कदम रखने के बाद से रिलायंस जियो लगातार नई घोषणाएं कर बाजार को चौंकाता रहा है। अब जियो उपभोक्ताओं को महज 500 रुपये में 4जी फोन देने जा रहा है।  रिलांयस की एजीएम में मुकेश अंबानी इस बारे में घोषणा कर दी है। एजीएम से ठीक पहले आए रिलायंस के नतीजे शानदार रहे हैं। 2017-18 की पहली तिमाही में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के कुल शुद्ध लाभ में 28 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है। कंपनी का कुल लाभ 9,108 करोड़ रुपये रहा, जो इसी अवधि के दौरान बीते साल 7,113 करोड़ रुपये था।

ये ऐसा फोन है जिसमें यूजर वॉइस की जरिए अपने कई काम कर सकेंगे। फोन पर जियो के सभी ऐप्स फ्री रहेंगे। साथ ही, इससे लाइफ टाइम फ्री कॉलिंग की जा सकेगी। इस फोन को यूजर फ्री खरीद सकेंगे। हालांकि, इसके लिए उन्हें 1500 रुपए की सिक्युरिटी मनी जमा करना होगी, जो 3 साल के बाद रिफंड हो जाएगी। इस फोन की प्री-बुकिंग 25 अगस्त से शुरू होगी। वहीं, फोन की डिलिवरी सितंबर से शुरू होगी।

Image result for mukesh ambani launch 4g jio phone

मीटिंग में ये कहा अंबानी ने-

रिलायंस का हर प्रोडक्ट वर्ल्ड क्लास का है ।
रिलायंस ने हर ढाई में लोगों के पैसों को दोगुना किया है।
रिलायंस पिछले 40 सालों से बड़ी कंपनी बनी। सिर्फ छह महीने में डेटा कंजम्प्शन 20 करोड़ गीगाबिट्स/महीना से लेकर 100 करोड़ गीगाबिट्स/महीनाबढ़ गया।
मुकेश अंबानी ने कहा कि लोग कहते थे कि कंज्यूमर्स फ्री से पेड पर नहीं जाएंगे। लेकिन हमने इस गलत साबित किया। आज जियो 10 करोड़ से ज्यादा पेइंग कस्टमर्स हैं। जियो प्राइम मेंबर्स को फायदे मिलते रहेंगे।
रिलायंस जियो को लॉन्च हुए 10 महीने में लगातार कई रिकॉर्ड्स तोड़े । रिलायंस जियो की टीम ने दुनिया को चौंकाया।
रिलायंस कंपनी 33 करोड़ से बढकर 7 लाख करोड़ रुपये पहुंची।
जियो ने 170 दिन में 10 करोड़ ग्राहक जोड़े- मुकेश अंबानी
जियो से हर सेंकण्ड 7 ग्राहक जुड़े। जियो से हर सेंकण्ड 7 ग्राहक जुड़े।
जियो प्राइम ग्राहकों की कंपनी में ख़ास जगह ।
रिलायंस जियो ने डेटा मामले में अमेरिका चीन को पछाड़ा ।

Image result for mukesh ambani launch 4g jio phone
रिलायंस जियो कनेक्टिविटी, कवरेज और डेटा इस्तेमाल के मामले में उदाहरण पेश किया।
रिलायंस जियो के साथ जल्द ही देश के 99 प्रतिशत ग्राहक जुड़ेंगे।
रिलायंस जियो के हर तहसील, राज्य में सेल्स ऑफिस खुलेंगे।
रिलायंस जियो के तकनीकियों को कम कीमत में एंट्री लेवल स्मार्टफोन लाने की चुनौती दी।
रिलायंस जियो स्मार्टफोन लॉन्च।
रिलायंस जियो फोन में फोन कॉल्स फ्री रहेंगी।
रिलायंस जियो 15 अगस्त से अनलिमिटेड डेटा मिलेगा।
रिलायंस जियो धनधनाधन प्लान 153 रुपये महीने में मिलेगा।
रिलायंस जियो फोन के साथ टीवी केबल मिलेगा जिसे टीवी से कनेक्ट कर सकेंगे।
रिलायंस जियो वीकली प्लान के लिए 54 रुपये और दो दिन के लिए 24 रुपये के स्मार्ट सैचे का ऑफर।

Image result for 4g jio phone

जियो स्मार्ट 4G फीचर फोन के फीचर्स :

– इसमें NFC के जरिए एक टैप पर पेमेंट कर सकेंगे।
– इसमें इमरजेंसी नंबर सेव करने की भी सुविधा होगी।
– हमेशा वॉइस कॉलिंग फ्री रहेगी।
– इसमें 2.4 इंच की कलर डिस्पले है
-धन धना धन प्लान जियो फोन 153 रुपये में ही मिलेगा
-153 रुपये में मिलेगा अनलिमिटेड डेटा इस फोन में साफ में फ्री वॉयस कॉल भी
जियो फोन को किसी भी टीवी के साथ कनेक्ट किया जा सकेगा
-अगले साल बैंक अकाउंट भी जियोफोन से किए जा सकेंगे लिंक
इमरजेंसी सर्विसेज से लैस है स्मार्टफोन, नंबर 5 को प्रेस करके पैनिक अलर्ट ऐक्टिवेट किया जा सकता है
-पावरफुल स्पीकर, जियो म्यूजिक पर कोई भी गाने सुन सकते हैं
21 भाषाओं को सपोर्ट करेगा
– 4जीबी इंटरनेल मेमोरी डुअल सिम के साथ।
– फोन में माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट है वो भी वाईफाई , ब्लूअूथ और जीपीएस के साथ।
– अनिलिमिटेड डाटा
– लाइव टीवी जैसी चीजें घर पर आसानी से देख सकेंगे।

 

 

 

Sponsored



Follow Us

Yop Polls

तीन तलाक से सबसे ज़्यादा फायदा किसको?

Young Blogger

Dont miss

Loading…

Related Article

Subscribe

यूथ से जुड़ी इंट्रेस्टिंग ख़बरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें

Subscribe

Categories