Monday, September 4th, 2017 11:28:06
Flash

जल्द ही apple iphone 8 भारत में हो सकता है लांच




जल्द ही apple iphone 8 भारत में हो सकता है लांचAuto & Technology

Sponsored




एप्पल अपना आईफोन 8 लांच करने की तैयारियों में जुटी हुई है। इस बार ये आईफोन सुर्खियों में है, क्योंकि ये एप्पल का अब तक सबसे महंगा फोन हो सकता है। इसकी शुरूआती कीमत ही हजार डॉलर हो सकती है यानि की 65 हजार रूपए। न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक आईफोन 8 की प्रीमियम वेरिएंट की कीमत 999 अमेरिकी डॉलर हो सकती है। वहीं यूबीएस के एक एनालिस्ट के अुनसार आईफोन 8 की शुरूआती कीमत 870 अमेरिकी डॉलर हो सकती है। र्आइफोन 8 में नई ओएलईडी डिस्प्ले और ग्लास डिजाइन होना इसका महंगे होने का बड़ा कारण हो सकते हैं।

बता दें कि अमेरिका के मुकाबले भारत में आईफोन की कीमत ज्यादा होती है। अमेरिका में एप्पल का इवेंट 12 सितंबर को होने की संभावना व्यक्त की जा रही है। लांचिंग के बाद अमेरिका में सेल के लिए इसे उपलब्ध करा दिया जाएगा। वहीं भारत में अक्टूबर में सेल के लिए इसे उपलब्ध कराया जाएगा।

ये होंगे फीचर्स

~आईफोन 8 में सबसे बड़ा बदलाव डिस्प्ले में मिलेगा। इसमें 5.8 इंच की बैजल फ्री डिस्प्ले मिल सकती है।
– एप्पल के नए आईफोन को नया डिजाइन दिया गया है।
– फोन के रियर साइड में वर्टिकल डुअल लेंस कैमरा लगा होगा।
– आईफोन में डुअल लेंस का फ्रंट कैमरा मौजूद होगा। इससे पहले माना जा रहा था एप्पल इस फोन में 3डी सेंस कैमरा लगा होगा।


– नए आईफोन से फ्रिंगरप्रिंट सेंसर पीछे की ओर लगा होगा।
– फोन में पूरी तरह से ओलेड डिस्पले नहीं दिया जाएगा, बल्कि नए आईफोन की स्क्रीन 2.5डी ओलेड होगी।
– इसके साथ ही फोन में वायरलेस चार्जिंग का फीचर होगा।
– वहीं फोन आई ओएस11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करेगा।

Sponsored



Follow Us

Yop Polls

तीन तलाक से सबसे ज़्यादा फायदा किसको?

Young Blogger

Dont miss

Loading…

Subscribe

यूथ से जुड़ी इंट्रेस्टिंग ख़बरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें

Subscribe

Categories