मिस्त्र के ब्यूटी टिप्स अपनाकर आपकी खूबसूरती भी हो जाएगी दोगुनी
- - Advertisement - -
By Pratibha Mishra
आपने मिस्त्र की बेहद खूबसूरत मल्लिका ‘क्लियोपैट्रा’ के बारे में तो सुना ही होगा। इतिहास में खूबसूरत महिलाओं में शुमार मिस्त्र की ‘क्लियोपैट्रा’ इतनी खूबसूरत थी कि उससे कई बड़े-बड़े राजा शादी करना चाहते थे। वो अपने अपनी सुंदरता को बरकारार रखने के लिए अजीबो-गरीब नुस्खे अपनाती थी। यहां तक वो नहाने के लिए गधी के दूध का इस्तेमाल करती थी ताकि उसकी त्वचा हमेशा खूबसूरत और जवां बनी रहे। इसलिए मिस्त्र की महिलाएं इसी तरह के कई घरेलु नुस्खे अपनाकर खूबसूरत और जवां दिखती है। मिस्त्र की महिलाएं पूरे विश्व में अपने शार्प फीचर, खूबसूरत आंखों के मेकअप और अपने गोरेपन की सुंंदरता के लिए जानी जाती हैं। ऐसा भी माना जाता है कि इतिहास में मिस्त्र की महिलाओं ने कई घरेलु रेमेडीज को अपने आने वाली जनरेशन के लिए लिखकर रखा है ताकि वो उन नुस्खों क। इस्तेमाल कर सकें। यहां तक कि मिस्त्र की सारी महिलाएं इन रेमेडीज को जानती हैं।
आपको अब पार्लर जाकर किसी भी तरह का ट्रीटमेंट लेने की जरूरत नहीं है। आप चाहें तो इन मिस्त्र के नेचुरल टिप्स को फॉलो करके खूबसूरत दिख सकती हैं। इस तरह के नुस्खे वास्तव मे बहुत असरदार और बहुत आसान होते हैं। ऐसे ही हम आपको मिस्त्र के ऐसे कुछ घरेलु उपाय बताएंगे जो आपकी नेचुरल ब्यूटी बढ़ाने में काफी मदद करेगा।
ब्यूटी टिप्स 1- मिस्त्र की महिलाएं अपनी त्वचा और बालों के लिए ऐलोविरा का इस्तेमाल करती हैं। ऐलोविरा में भरपूर मात्रा में पोषक तत्व और एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं, जो बालों को मजबूत और चमकदार बनाता है।
ब्यूटी टिप्स 2- मिस्त्र की महिलाएं बॉडी मास्क के लिए नहाने से पहले शहद और दूध का मिश्रण तैयार करके पूरे बॉडी पर लगाती हैं। ये मिश्रण पूरे बॉडी में लगाकर कुछ मिनट के लिए छोड़ देती हैं। यह मास्क पूरे शरीर के डेडस्किन को निकालने में मदद करता है। साथ ही स्किन को भी मॉइश्चराइज भी करता है।
ब्यूटी टिप्स 3- बालों के लिए किसी केमिकल सीरम और तरह-तरह के जेल का इस्तेमाल करने के बजाए मिस्त्र की महिलाएं कोकोनट मिल्क और बटर का उपयोग करती हैं। इसके अलावा आप इसे कंडीशनर के तौर पर ले सकती हैं।
ब्यूटी टिप्स 4- पूरी बॉडी से त्वचा की डेडसेल्स लेयर हटाने के लिए इस देश की सुदरियां समुद्र के नमक और पानी का इस्तेमाल करती हैं। इससे आपकी त्वचा ज्यादा चमकदार और काफी आर्कषक लगेगी।
ब्यूटी टिप्स 5- मिस्त्र में महिलाएं इस बात पर विश्वास करती हैं कि मेथी के दाने का पेस्ट बनाकर या फिर मेथी के दाने की चाय त्वचा के लिए बहुत हेल्दी और फायदेमंद होती है और एंटीऑक्सीडेंट भी काफी मात्रा में मिलता है। चेहरे पर निखार आता है।
ब्यूटी टिप्स 6- अपने आपको जवान और अपनी बढ़ती उम्र को छुपाने के लिए मिस्त्र की महिलाएं चेहरे पर ऑलमंड ऑयल से मसाज करती हैं। ऑलमंड ऑयल को त्वचा के ढिलेपन को दूर करने के लिए जाना जाता है। यह एंटीएजिंग होता है और चेहरे की झाइयों को हटाने में मदद करता है।
ब्यूटी टिप्स 7- यहां तक मिस्त्र की महिलाएं ज्यादातर मेकअप के लिए भी घरेलु सामग्री को इस्तेमाल करती है। हीना मेहंदी से अपने नाखून और बालों को कलर करने के लिए इस्तेमाल करती हैं। इसके अलावा चुकंदर और केसर से अपने होठो कोरंगती हैं। आईलिड और आईलाइनर के लिए बादाम को जलाकर उसको लगाती हैं।
इस तरह प्राकृतिक चीजों को प्रयोग करके अपनी खूबसूरती को बरकरार रखती हैं। नेचुरल चीजों का इस्तेमाल करने से आपकी सुंदरता भी दो गुनी हो सकती है साथ ही यह त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है।
- - Advertisement - -