Friday, September 1st, 2017 18:07:28
Flash

एशियाई यूथ एथलेटिक्स चैम्पियनशिप, 37 टीमें इंडिया को करेंगी रिप्रेजेंट




Sports

Athletics Championships

एथलेटिक्स की दुनिया का बड़ा मुकाबला एशियाई युवा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप जल्द ही बैंकॉक में शुरु होने जा रही है। इस मुकाबलें के लिए इंडिया कि तरफ से 37 सदस्यीय टीम का चयन हो गया है। 24 लड़के और 13 लड़कियां इस बार भारत की तरफ से प्रतिनिधित्व करेंगे। प्रतियोगिता 20 से 23 मई तक बैंकॉक में चलेगी। यह दूसरी एशियाई युवा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप है।

एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया चयन समिति ने भारत के तरफ से प्रतिनिधित्व करने वाली टीम का चयन कर लिया है। हैदराबाद में संपन्न हुई इस राष्ट्रीय युवा चैम्पियनशिप में प्रदर्शन के आधार पर,  AFI  समिति ने भारत की तरफ से 37 सदस्यों का चयन किया है।
चुने गए खिलाड़ी अगले महीने बैंकाक के लिए रवाना होने से पहले सोनीपत और पटियाला में केंद्रों पर प्रशिक्षित होंगे। प्रशिक्षण में सभी को मुकाबले से संबंधित बारिकीयों के बारे में जानकारी दी जाएगी। इस प्रतियोगिता में कड़े मुकाबले बीते साल देखने को मिले है। इस वर्ष खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहतर से बेहतर हो इसलिए उन्हें खेल से जुड़ी जानकारी दी जाएगी।

लड़को की टीम में
गुरिंदरविर सिंह(100 मीटर), सी पालेन्द्र कुमार(100 से 200 मीटर), अक्षय नैन(200 से 400 मीटर), मनीष(400मीटर), विक्रांत पांचाल(मेडले रिले), अभिषेक मैथ्यू(800 मीटर), अवदेसन नगर(1500 मीटर), मोहम्मद(15 मीटर), अभिषेक उबे (110 मीटर बाधा दौड़), पुंगा सोरेन(110 मीटर बाधा दौड़), ऋषब कुमार( लांग जंप), राकेश गोंड(पोल वॉल्ट), मोहित(शॉट पुट), कार्तिके (शॉट पुट), अभय गुप्ता(डिस्कस), साहिल सिवालवाल(डिस्कस), दमनेत सिंह(हथौड़ा), नीतेश पूनिया(हथौड़ा), रोहित यादव (भालाकार), अविनाश यादव(जाललीन), संजय कुमार(10किमी पैदल), सूरज पवार(10 किमी चलने), मोहित (डिकेथलॉन), सौरव राठी( डिकेथलॉन) ।

लड़कियों की टीम में
राजश्री प्रसाद (100 से 200 मीटर), दानेश्वरी एटी(100 मीटर), हिमा दास(200 मीटर), डी ज्योथिका श्री( 400 मीटर), आदित्य केटी(400 मीटर), अंकिता चहल(800 मीटर), श्रद्धा काथिरिया(800 मीटर), सीमा (3000 मीटर), पुनाम दिनकर(3000 मीटर), निव्या एंटनी (पोल वॉल्ट), एम करुनिया(डिस्कस), एम मेधा(हैमर), स्नेहा सूर्यकांत जाधव(हैमर)

Sponsored



Follow Us

Yop Polls

तीन तलाक से सबसे ज़्यादा फायदा किसको?

Young Blogger

Dont miss

Loading…

Subscribe

यूथ से जुड़ी इंट्रेस्टिंग ख़बरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें

Subscribe

Categories