Thursday, September 14th, 2017 15:47:54
Flash

इस बाबा ने अखाड़ा परिषद को बताया फर्जी, कहा, मैं इनसे न्‍यायालय में निपटूंगा




इस बाबा ने अखाड़ा परिषद को बताया फर्जी, कहा, मैं इनसे न्‍यायालय में निपटूंगाSocial

Sponsored




धर्म लोगों को नैतिक पहचान देता है तो वहीं धर्म के नाम पर ही कुछ लोग अपनी ठरक भी मिटाते हैं. सैकड़ों ऐसे उदाहरण हैं जहाँ धर्म और अंध-विश्वास के सहारे ढोंगी अपने काले कारनामों को अंजाम देते हैं और इन में सबसे पहला नाम आता है आसाराम,डेरा सच्चा सौदा जैसे ढोंगी बाबाओं का जिन्होंने समाज में अपना पाखंड फैला रखा था.

इन पाखंडी बाबाओं के खिलाफ पहली बार अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद मैदान में उतरा है इतना ही नही इस परिषद ने देश भर के ढोंगी बाबाओं की लिस्ट भी जारी कर देश भर में पाखंड मचा रहे ढोंगी बाबाओं के खिलाफ सख्त कदम उठाया है. आपको बता दे कि इस लिस्ट में सिद्धेश्‍वरी गुप्‍त महापीठ के महंत कुश मुनि का नाम भी था. जिस पर आपत्ति जताते हुए परिषद के अध्‍यक्ष नरेंद्र गिरी को महंत कुश मुनि ने कानूनी नोटिस भेजा है.

इतना ही नही कुश मुनि के वकील की तरफ से भेजे गए नोटिस में लिखा गया कि आपने निराधार तथ्‍यों के आधार पर मेरे मुवक्किल आचार्य कुश मुनि को फर्जी बाबाओं की सूची में रखा है, यदि आपने उनका नाम सूची से नहीं हटाया तो आपके ऊपर क्‍यों न मानहानि का मुकदमा किया जाए?

वही आचार्य कुश मुनि ने कहा “मैं नरेंद्र गिरी के कहने से फर्जी नहीं हो जाऊंगा. उन्‍होंने आरोप लगाया कि खुद नरेंद्र गिरी की छवि अच्‍छी नहीं है. मैंने उनको नोटिस भेज दिया है. मैं इनसे न्‍यायालय में निपटूंगा”.आपको बता दे कि अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद देश की सबसे बड़ी संस्था है जो इलाहाबाद में है.

 

Sponsored



Follow Us

Yop Polls

तीन तलाक से सबसे ज़्यादा फायदा किसको?

Young Blogger

Dont miss

Loading…

Subscribe

यूथ से जुड़ी इंट्रेस्टिंग ख़बरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें

Subscribe

Categories