पाक ने हवा में उड़ाए गुब्बारे, लिखा भारत से ‘बदला लेंगे’
जब से भारतीय सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया है तभी से पाक बौखलाया हुआ है। भारत को नीचा दिखाने की वह हर संभव कोशिश करने में लगा हुआ है। अब तक तो वह अपनी ग़लती छुपाने के लिए भड़काऊ बयानों का सहारा ले रहा था लेकिन अब पाक ने भारत को एक नए अंदाज़ में खोखली धमकी दी है। पाक ने इस बार गुब्बारों का सहारा लिया है। जी हां, पाक ने इन गुब्बारों पर भारत से बदला लेने की बात कही है। पाक ने गुब्बारो पर टेप चिपका कर लिखा है ‘बदला लेंगे’।
गुब्बारो से पहले कबूतर उड़ाए थे पाक ने
पाक की इन हरकतों को देखकर ऐसा लगता है कि वह अभी मजाक के मूड में है। पाक ने जो गुब्बारे उड़ाए है वे पंजाब के कई जिलों में मिले हैं। इससे पहले पाक कबूतर उड़ा चुका है। इन कबूतरों पर भी गुब्बारों की भांति उर्दू में कोड और नंबर लिखे हुए थे।
तफ्तीश में जुटी पुलिस
बता दें कि जब से भारत को इन गुब्बारो के बारे में पता चला है तभी से पुलिस जांच में जुट चुकी है। बहरहाल, पुलिस ने इन गुब्बारो और पर्चो को कब्जे में ले लिया है। दीनानगर थाने में सूचना दर्ज की गई है। वहीं दूसरी ओर भारत-पाकिस्तान सीमा पर तनाव को देखते हुए पठानकोट, जम्मू और पाकिस्तान सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम कर दिए गए है। गौरतलब है कि पठानकोट के इलाके में पहले भी पाकिस्तान की तरफ से कई बार घुसपैठ हो चुकी है।