B’DAY: जब फास्ट बॉलर मलिंगा का ऐड इवेंट बना लव इवेंट
श्रीलंका के फास्ट बॉलर लसिथ मलिंगा का आज यानी शुक्रवार को 32वां जन्मदिन मना रहे हैं। मलिंगा का जन्म श्रीलंका के गाले में 28 अगस्त 1983 में हुआ था। मलिंगा को उनकी घातक गेंदबाजी के कारण स्लिंगा मलिंगा भी कहा जाता है। दिलचस्प बात तो यह है कि मलिंगा एक ऐडशूट करने पहुंचे थे, और उस इवेंट की मैनेजर तानिया थीं। पहली ही मुलाकात में मलिंगा तानिया को दिल दे बैठे थे, और यह सफर शादी में तक बदल गया।
पहली ही नजर में पसंद करने लगे थे
मलिंगा की पत्नी तानिया ने एक इंटरव्यू में अपनी लव स्टोरी का खुलासा किया था। उन्होंने कहा था, ’’लसिथ मलिंगा और मेरी पहली मुलाकात हिक्कदुवा के एक होटल में हुई थी। वहां मलिंगा एक ऐडशूट के सिलसिले में आए हुए थे। उस समय मैं वहां इवेंट मैनेजर थी।’’ उन्होंने बताया, ’’यह सिर्फ एक छोटी सी मुलाकत थी मेरे लिए, लेकिन वे मुझे पहली नजर में ही पसंद करने लगे थे।
22 जनवरी 2010 को हुई थी शादी
एक साल के अंदर ही मलिंगा ने तानिया को शादी के लिए प्रपोज किया। तानिया ने अपने पापा से पूछकर हां करने की बात कही। उस समय तानिया के पिता ललिथ यूएस में थे। जैसे ही वे आए तानिया ने दोनों की मुलाकात करवा दी। तानिया के पिता लसिथ मलिंगा से जानना चाहते थे कि वे कैसे उनकी बेटी को खुश रखेंगे। इस पर लसिथ मलिंगा ने अपनी बात रखी, जिससे वे खुश हो गए। इन दोनों ने 22 जनवरी, 2010 को शादी कर ली। फिलहाल दोनों की एक बेटी है।
मलिंगा का क्रिकेट करियर
टेस्ट डेब्यू : ऑस्ट्रेलिया खिलाफ श्रीलंका, डार्विन , 01 जुलाई 2004
वनडे डेब्यू : श्रीलंका खिलाफ यूएई, 17 जुलाई 2004।
तीन हैट्रिक का रिकॉर्ड
श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने क्रिकेट जगत में तीन हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज हैं। उन्होंने तीसरी हैट्रिक अगस्त 2011 में ऑस्ट्रेलिया के लिया था। लसिथ मलिंगा वर्ल्ड कप में भी दो बार विकेटों की हैट्रिक का कारनामा दिखा चुके हैं।