B’DAY: सौरव गागुली से मिलती हैं इनकी लव स्टोरी, जानिए रोमांटिक ब्रैडमैन की खास बातें
क्रिकेट इतिहास में किसी खिलाड़ी ने इतना प्रभाव नहीं छोडा होगा, जितना की सदी के महानतम बल्लेबाज सर डॉन ब्रैडमैन ने छोड़ा था। दुनिया के महान बल्लेबाज रहे सर डॉन ब्रैडमैन की आज यानी गुरूवार को 107वीं बर्थ एनिवर्सरी है। ऑस्ट्रेलिया के इस धुरंधर का जन्म 27 अगस्त 1908 को ऑस्ट्रेलिया के कूटामुन्द्रा (न्यू साउथ वेल्स) में हुआ था। ब्रैडमैन की लव स्टोरी कुछ-कुछ भारतीय पूर्व कप्तान सौरव गांगुली से मिलती है। डॉन को भी अपनी पड़ोसन से प्यार हुआ था। ब्रैडमैन के करियर के कारनामे, रिकॉर्ड्स अब तक बरकरार हैं। तो आइए इस मौके पर जानते हैं इस रोमांटिक ब्रैडमैन की कुछ बातें।
ब्रेडमैन टेनिस के भी शौकीन थे
डॉन ब्रैडमैन जब स्कूल में थे तो उनका सबसे पसंदीदा विषय गणित था। ब्रेडमैन टेनिस के भी शौकीन थे। उन्होंने पहली बार टेनिस 10 साल की उम्र में खेला। टेनिस के अलावा वह गोल्फ, रग्बी, स्क्वैश खेलना भी पसंद करते थे।
11 साल की उम्र में पहली बार खेला क्रिकेट
जब ब्रैडमैन 11 साल के थे तब उन्होंने पहली बार क्रिकेट खेला। उन्होंने चार नंबर पर बल्लेबाजी की और अपनी टीम के लिए नाबाद 55 रन बनाए था। आपको नहीं पता होगा कि ब्रैडमैन पियानो बहुत ही अच्छा बजाते थे, उन्होंने यह ज्ञान अपने बड़ी बहन से सीखा था।
12 की उम्र में चुना लाइफ पार्टनर
ब्रैडमैन निजी जिंदगी में काफी रोमांटिक व्यक्ति थे। उन्होंने 12 वर्ष की उम्र में ही डिसाइड कर लिया था कि उन्हें किस लड़की को अपनी लाइफ पार्टनर बनाना है। ब्रैडमैन की लव स्टोरी कुछ-कुछ भारतीय पूर्व कप्तान सौरव गांगुली से मिलती है। डॉन को भी अपनी पड़ोसन से प्यार हुआ था।
स्कूल के रास्ते में हुआ प्यार
ब्रैडमैन की अपने प्यार से मुलाकात स्कूल जाते समय हुई थी। 12 साल के डॉनल्ड अपनी पड़ोसन जेसी के साथ स्कूल जाते थे। धीरे-धीरे दोनों की दोस्ती गहरी होती गई। ब्रैडमैन ने तभी तय कर लिया था कि वे जेसी से शादी करेंगे, शादी की उम्र तक पहुंचने के बाद ब्रैडमैन ने अपने प्यार का इजहार किया और जेसी ने झट से हां कह दिया। 30 अप्रैल 1932 को सिडनी के सेंट पॉल चर्च में दोनों की शादी हुई।
ब्रैडमैन के कुछ फैक्ट्स
* ब्रैडमैन ने 20 साल की उम्र इंग्लैंड के खिलाफ 1928 में ब्रिसबेन में अपने इंटरनेशनल करियर की शुरूआत करी थी।
* फर्स्ट क्लास क्रिकेट में ब्रैडमैन का सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर नाबाद 452 रन है। जो उन्होंने 1930 में सिडनी क्रिकेक ग्राउंड में क्वीसलैंड की टीम के खिलाफ बनाए थे। ब्रैडमैन ने न्यू साउथ वेल्स की तरफ से खेलते हुए यह कारनामा किया था।
* अपने पूरे करियर में ब्रैडमैन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ केवल एक सीरीज ही खेली थी। इस सीरीज में उन्होंने 201.50 की अविश्वसनीय औसत से 806 रन बनाए थे।
* ब्रैडमैन ने अपने पूरे करियर में कुल 52 टेस्ट मैच खेले थे जिसमें उन्होंने 99.94 की औसत से 6996 रन बनाए थे। उन्होंने यह रन 80 पारियों में बनाए थे जिसमें 10 बार वह नॉटआउट रहे थे। इसमें 29 शतक औऱ 13 अर्धशतक शामिल थे।
* 1931 में डॉन ब्रैडमैन को विजडन क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया था।
* 25 फरवरी 2001 को 92 साल की उम्र में डॉन ब्रैडमैन का निधन एडिलेड स्थित उनके घर में हुआ था।
* डॉन ब्रैडमैन केवल ऑस्ट्रेलिया के नहीं बल्कि पूरी दुनिया के मशहूर स्पोर्ट्स आइकन थे। साउथ अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला जब 27 साल जेल मे रहने के बाद बाहर आए थे तो उन्होंने एक ऑस्ट्रेलियन पर्यटक से पहला सवाल पूछा था कि सर डोनाल्ड ब्रैडमैन अभी भी जीवित है?
* टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में लाला अमरनाथ अकेले ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने डॉन ब्रैडमैन को हिट विकेट आउट किया था।
- - Advertisement - -