बेगिच टॉवर- इस 14 मंजिला इमारत में बसा है पूरा शहर
अमेरिका के उत्तरी राज्य अलास्का का छोटा सा कस्वा व्हिटियरइन दिनों अपनी बसाहट और व्यवस्था के कारण चर्चा में है। इस पूरे कस्बे में मात्र एक 14 मंजिला इमारत है जिसका नाम है बेगिच टॉवर। यही कारण है कि इसे वर्टिकल टाउन भी कहते हैं। इस एकमात्र इमारत में कस्बे के लगीाग दो सौ परिवार रहते हैं। कस्बे में इन्हीं लोगों की आबादी है। कोल्ड वॉर के दौर में यह बिल्डिंग सेना का बैरक होती थी।
इस बिल्डिंग में केवल लोग ही नहीं रहते बल्कि उनकी जरूरत की हर चीज के लिए यहां व्यवस्था है। बिल्डिंग में पुलिस स्टेशन, स्वास्थ्य सुविधा केंद्र , प्रोविजन स्टोर, लॉन्ड्री, और यहां तक की चर्च भी है।
इनमें काम करने वाले वर्कर्स और मालिक भी इसी बिल्डिंग में रहते हैं। इसके चलते यह रहने के लिए अन्य की तुलना में ज्यादा सुविधाजनक बिल्डिंग बन गई है।
रहने के लिए भले ही यह व्यवस्था असामान्य है, लेकिन यहां के लोगों की लाइफस्टाइल भी कुछ अलग है। मौसम ज्यादातर समय खराब रहता है, जिसके चलते लोग ज्यादा कहीं जा नहीं पाते।
सड़क के रास्ते जाएं तो इस टाउन तक पहुंचना इतना आसान भी नहीं है। पहाड़ी से सुरंग और मुश्किल रास्तों से यहां पहुंचा जा सकता है। कहने को ये मात्र कस्बा है, लेकिन शिपिंग बिजनेस के कारण इस जगह का बड़ा नाम है।