Sunday, August 27th, 2017
Flash

भारती महिला क्रिकेट कप और वार्षिकोत्सव का आगाज़




unnamed-copy

भारती महिला कॉलेज जनकपुरी दिल्ली में पिछले 15 वर्षों से लगातार वार्षिक खेल महोत्सव (क्रिकेट, खो-खो व वॉलीवॉल) का आयोजन सुश्री शुभरा कपुरिया (एचओडी) से अथवा प्रयास द्वारा किया जा रहा है इस वर्ष के शुरूआती दिनों से (10/1/14) को भी भारती महिला क्रिकेट टीम (20-20) का आगाज़ बल्ले से गेंद को खेलते हुए प्रधानाचार्या श्रीमती मुक्ति सानचाल ने किया। इस टूर्नामेंट में दिल्ली से जेएमसी कॉलेज़ कोच (रजनी मल्होत्रा) भारती महिला कोच (प्रदीप गोचर,सोनी कुमार) गार्गी कॉलेज कोच (सुरजीत वर्मा, नीरू गुलिया) के एन सी कॉलेज़ (सरजु एवं रजनी शर्मा) की महिला टीमें हिस्सा लें रही है।

unnamed-1

इस टुर्नामेंट में जीएस हेरी (नेशनल SGFI के सिलेक्टर एवं अंडर-19 मकहला टीम क्रिकेट मैनेजर) का भी अहम योगदान है। खो-खो प्रतियोगिता का भी उद्घाटन प्राचार्या ने किया। मैच में टॉस जीत कर गार्गी कॉलेज की कज़ान नजमा खान ने भारती कॉलेज कि कप्तान अंजली यादव को पहले बल्लेबाज़ी करने का न्योता दिया पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 10 विकेट पर मात्र 55 रन बनाए जिसमें श्वेता ने सबसे अधिक 16 रन बनाए बाकि कोई खिलाड़ी दो अंको पर नही पहॅुच पाया मेहमान टीम गार्गी कॉलेज ने इस लक्ष्य का पीछा करते हुए ओपनर बल्लेबाज़ अंजली शर्मा ने बेहतर अपनी टीम के लिए नाबाद 44 रनों कि उपभोगी पारी खेलते हुए अपनी टीम के लिए नाबाद 6 रन बनाए और 55 रनों कि साक्षेदारी निभाई। गार्गी कॉलेज की एक तरफ़ से गेंदबाज़ अहमया ने (4-2-10-2) तथा नेहा ने (4-2-7-2) तथा काजल ने (3-0-8-3) तीन विकेट लेकर मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार जीएस हैरी से लिया। अम्पायर रामेश, दिपक स्कोरर सचिन ने गार्गी कॉलेज कि कप्तान नज़मा को जीत की बधाई दी।

Sponsored



Follow Us

Yop Polls

तीन तलाक से सबसे ज़्यादा फायदा किसको?

Young Blogger

Dont miss

Loading…

Related Article

No Related

Subscribe

यूथ से जुड़ी इंट्रेस्टिंग ख़बरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें

Subscribe

Categories