BIRTHDAY SPECIAL: 20 अगस्त को इस खूबसूरत वुमन एथलीट्स ने मनाया अपना 29वां बर्थडे
इंडियन चेज क्वीन तान्या सचदेव ने 20 अगस्त को अपना 29वां बर्थडे मनाया है। तान्या शतरंज का एक चमकता सितारा है। तान्या ने हाल ही में एशियन कॉन्टिनेंटल माहिला रैपिड चेज टूनॉमेंट में सिल्वर मेडल जीता है। तान्या का जन्म 20 अगस्त 1986 दिल्ली में हुआ था। तान्या ने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय टाइटल आठ साल की उम्र में जीता था।
खूबसूरत इंडियन वुमन एथलीट की टॉप-10 में शामिल
तान्या चेस में अपनी पहचान बनाने के साथ-साथ ग्लैमरस इंडियन एथलीट के रूप में भी बनाई हैं। वह इंडियन खूबसूरत वुमन एथलीट की टॉप–10 लिस्ट में भी शामिल हो चुकी हैं।
तान्या सचदेव के लाइफ फैक्ट्सः
* दिल्ली निवासी तान्या जूनियर वर्ल्ड चैंपियन रही हैं।
* इंटरनेशनल मास्टर तान्या की वर्तमान में विश्व में 40वीं रैंकिंग हैं।
* नेशनल चैंपियनशिप में वह दूसरे स्थान पर रहीं।
* विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद को मानती हैं गुरु।
* अपनी मेहनत के बदौनत तान्या 18वीं भारतीय महिला ग्रैंडमास्टर बनीं।
* तान्या सचदेव को इंटरनेशल मास्टर और वोमैन ग्रैंडमास्टर का खिताब मिल चुका है।
* तान्या का शतरंज के साथ परिचय उनकी मां अंजू ने कराया। उनके अभिभावकों ने इसके लिए उन्हें प्रशिक्षण दिया।
* तान्या ने नवंबर 2014 में दिल्ली के आर्किटेक्ट विराज कटारिया से शादी।