Wednesday, September 13th, 2017 03:25:04
Flash

अध्यक्ष जी आ गए हैं, अब नहीं चलेगी मौज-मस्ती – पीएम मोदी




अध्यक्ष जी आ गए हैं, अब नहीं चलेगी मौज-मस्ती – पीएम मोदीPolitics

Sponsored




पीएम नरेंद्र मोदी ने आज BJP संसदीय दल की बैठक के दौरान राज्यसभा के लिए निर्वाचित होने पर BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का स्वागत किया और पिछले 3 वर्षों के दौरान पार्टी अध्यक्ष के रूप में उनके कामकाज की प्रशंसा भी की। मोदी ने कहा कि सत्तारूढ़ पार्टी का अध्यक्ष होना कोई आसान काम नहीं है और अमित शाह ने अपने कौशल एवं कठिन परिश्रम से पार्टी संगठन का सफलतापूर्वक विस्तार किया है। पीएम ने अमित शाह का मिठाई खिलाकर तथा जयमाल पहना कर स्वागत किया।

BJP President has come, now fun will be no longer - PM Modi
BJP सांसदों को कठोर स्वर में सावधान किया

पीएम मोदी ने कहा कि जितना मौज-मस्ती करना था, कर लिया अब अध्यक्ष जी (अमित शाह) आ गए हैं, तो अब सब बंद हो जाएगा। पीएम मोदी ने सदन में सांसदों की अनुपस्थिति के मुद्दे को उठाते कहा कि सदन में सांसदों को उपस्थित रहना चाहिए। उन्होंने कहा आप खुद को क्या समझते हैं। आप लोग कुछ नहीं है, मैं भी कुछ नहीं हूं, सबसे ऊपर पार्टी है। पार्टी के बिना कोई कुछ नहीं है। मोदी ने कहा कि आपको बार-बार व्हिप क्यों देना पड़ता है, अटेंडेंस के लिए क्यों बोलना पड़ता है। ठीक है जिसको जो करना है करे, 2019 में मैं देखूंगा। मानसून सत्र खत्म होने से पहले ये आखिरी बैठक थी। शाह पहली बार राज्यसभा पहुंचेंगे, वहीं स्मृति ईरानी लगातार दूसरी बार राज्यसभा पहुंचेगी।

यह भी पढ़ें :-

अहमद पटेल ने जीतकर फीकी कर दी शाह और स्मृति की जीत

Sponsored



Follow Us

Yop Polls

तीन तलाक से सबसे ज़्यादा फायदा किसको?

Young Blogger

Dont miss

Loading…

Subscribe

यूथ से जुड़ी इंट्रेस्टिंग ख़बरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें

Subscribe

Categories