चौंका देगी आपको बॉडी पेंटिंग की ये तस्वीरें
कई बार ऐसा होता है कि जो दिखता है वो वास्तव में होता नहीं है इसे आंखों का भ्रम भी कह सकते है। या यूं भी कह सकते है कि हम उस चीज को नजर अंदाज कर देते है। एक जर्मन बॉडी पेंटर ने कुछ ऐसी पेंटिंग बनाई जो एक बार देख कर तो ऐसा लगता है जैसे कि सब नेचुरल है पर गौर से देखने पर पता चलता है कि फोटो में एक महिला है जिस पर पेंटिंग की गई है। जॉर्ज डस्टरवाल्ड की बनाई हुई पेंटिंग को एक बार में पता लगा पाना वाकई में मुश्किल है कि इसमें महिला असली है या मूर्ति है। जॉर्ज पिछले 20 सालों से इस तरह की पेंटिंग कर रहे है। जॉर्ज ने 2008 में जर्मन बॉडी पेंटिंग चैंपियनशिप भी जीती थी।
<
>
जार्ज पिछले 20 सालों से बॉडी पेंटिंग की कला में माहिर हैं हाल ही में उन्होने डोर आर्ट पेंटिंग की थी जिसमें एक दरवाजे पर दो महिलाओं की बॉडी को पेंट करके उन्हे वहां खड़ा किया गया था।
ताजा अपडेट के लिए Youthens News के Facebook को लाइक करे...