B’DAY SPL: हीरो ही नहीं विलेन भी बन चुके हैं ऋतिक सहित ये एक्टर
- - Advertisement - -

बॉलीवुड के सबसे डेशिंग-स्टाइलिश और माचोमैन के नाम से फेमस एक्टर ऋतिक रोशन आज अपना 42वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। ऋतिक का बर्थडे 10 जनवरी 1974 को मुंबई में फिल्म एक्टर और डायरेक्टर राकेश रोशन के घर में हुआ। ऋतिक को एक्टिंग और फिल्मी माहौल विरासत में मिला था क्योंकि ऋतिक के पिता एक्टर के साथ-साथ फिल्म निर्माता भी थे। वहीं, ऋतिक की गिनती उन बॉलीवुड स्टार्स में भी की जाती है, जिन्होंने फिल्मों में हीरो के अलावा विलेन का रोल भी निभाया है। तो आइए जानते हैं बॉलीवुड के उन एक्टर के बारे में जिन्होंने फिल्म में हीरो के अलवा विलेन का रोल भी निभाया हैं…
ऋतिक रोशन
बॉलीवुड के माचोमैन ऋतिक रोशन ने भी हीरो से साथ-साथ विलेन का भी रोल अदा किया। जी हां ऋतिक ने धूम-2 में एक बदमाश का रोल अदा किया था। हालांकि, उनका यह रोल भी काफी पसंद किया गया।
अक्षय कुमार
बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने तो वैसे कई हिट फिल्में दी हैं। लेकिन अक्षय ने फिल्म वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई दोबारा में विलेन का रोल निभाया था। इसमें अक्षय ने मुंबई के अंडरवर्ल्ड डॉन शोएब खान का रोल अदा किया।
रितेश देशमुख
बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख ऐसे एक्टर में से एक हैं जिन्होंने कॉमेडी फिल्मों में अपनी खास पहचान बनायी है। लेकिन रितेश की भी गिनती उन एक्टर में कि जाती है जो फिल्म एक में विलेन का रोल प्ले किया है। फिल्म ’एक विलेन’ में वैसे तो सिद्धार्थ का कैरेक्टर भी ग्रे शेड वाला था लेकिन सीरियल किलर की भूमिका निभा रहे रितेश देशमुख को मिली फैंस की सबसे ज्यादा वाहवाही।
शाहरुख खान
यश चोपड़ा की फिल्म ’डर’ में लीड रोल में थे सनी दिओल और जूही चावला। लेकिन फिल्म की जान विलेन की रोल निभा रहे बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान थे। जिन्होंने अपने शानदार एक्टिंग के दम पर हीरो सनी दिओल के किरदार को पूरी तरह से मात दे दी। शाहरुख ने फिल्म बाजीगर में भी विलेन का रोल अदा किया था जिसे देखने लायक था।
सैफ अली खान
बॉलीवुड के रॉयल एक्टर सैफ अली खान ने बॉलीवुड में कल हो ना हो, दिल चाहता है, हम तुम जैसी कई सुपरहिट फिल्में दी। लेकिन फिल्म ओमकारा और कुर्बान में विलेन का रोल निभाया।
जॉन अब्राहम
बॉलीवुड के यंग एक्टर जॉन अब्राहम ने फिल्म ’धूम’ और ’शूट आउट एट वडाला’ में विलेन का रोल किया है। जिसे काफी पसंद किया गया था।
विवेक ओबेरॉय
बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय ने फिल्म ’क्रिश-3’ और ’शूट आउट एट लोखंडवाला’ में विलेन का रोल किया है। जिसके लिए उन्हें कई सारे अवॉर्ड्स मिले थे।
- - Advertisement - -
- - Advertisement - -