अन्ना हजारे की बायोपिक फिल्म ‘अन्ना’ का पोस्टर हुआ रिलीज़
किशन बाबूराव हजारे के जीवन पर आधारित फिल्म ‘अन्ना’का पोस्टर रिलीज़ हो चुका है। ये वहीं किशन बाबूराव हजारे हैं जिन्हें आप और हम अन्ना हजारे के नाम से जानते है। फिल्म में अन्ना हजारे के जीवन की सच्ची घटनाओं को दिखाया गया है। उन्होंने किस प्रकार की समस्याओं का सामना किया। किन- किन चीजों ने उन्हें बदला, किन लोगों से उन्हें प्रेरणा मिली , इन सारे सवालों के जवाब इस फिल्म में दिए जाएंगे। गौरतलब है कि बाबूराव हजारे दिल्ली के रामलीला मैदान से अन्ना हजारे के रूप में उभरे हैं।
अन्ना ने लोकपाल बिल को पारित कराने के लिए 16 अगस्त 2011 से आमरण अनशन शुरू कर सरकार से लड़ाई लड़ी थी। फिल्म में बाबूराव हजारे से लेकर उनके अन्ना बनने तक के सफर को बहुत ही दिलचस्प अंदाज में दिखाया गया है। ये फिल्म इसी साल अक्टूबर में रिलीज़ होने जा रही है।
फिल्म के निर्मात महेंद्र जैन हैं और इस फिल्म का निर्देशन शशांक उदापुरकर ने किया है। खास बात तो ये है कि फिल्म में अन्ना की भूमिका खुद शंशाक ने ही निभाई हैं। इस फिल्म में तनीषा मुखर्जी, शरत सक्सेना, किशोर कदम, अश्विनी गिरी ,अतुल श्रीवास्तव,गोविंद नामदेव जैसे कई कलाकारों ने काम किया है। बता दें कि अन्ना शुरूआत में इंडियन आर्मी में ड्राइवर थे। फिर बाद में उन्होंने लोगों के हित में काम करना शुरू किया ।