रवीना टंडन सहित ये हस्तियां बनीं अनाथ बच्चों की नाथ
- - Advertisement - -

किसी बच्चे को अडॉप्ट करना किसी भी कपल्स के लिए सबसे खुबसूरत अनुभव होता है। ऐसी बॉलीवुड में कई हस्तियां है जिन्होंने बच्चों को अडॉप्ट किया और ये खुबसूरत अनुभव महसूस किया है। जी हां बीते जमाने की फेमस एक्ट्रेस रवीना टंडन भी इस लिस्ट में शामिल है रवीना की अडॉप्टेड दो बेटियां है जिनमे से छोटी बेटी, छाया 25 जनवरी को गोवा में शादी के बंधन में बंधने वाली है। खुद रवीना ने ट्विट करके की इस बात की जानकारी दी है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे ही बॉलीवुड सेलेब्स के बारे में जिन्होंने अनाथ बच्चों का नाथ बन कर कई दिलों को रौशन किया…
रवीना टंडन
एक्ट्रेस रवीना टंडन ने 21 साल की उम्र में 1995 में दो बेटियों को अडॉप्ट किया था। इनमें से बड़ी बेटी पूजा की शादी उन्होंने 2011 में की थी और अब छोटी बेटी छाया की शादी कर रही हैं। बता दें कि अनिल थडानी से शादी के बाद रवीना के दो बच्चे (बेटी रशा और एक बेटा रणबीर वर्धन) हैं।
सुष्मिता सेन
बॉलीवुड में जब भी बच्चे गोद लेने वाले सेलिब्रिटीज के बारे में जिक्र किया जाता है, तो उसमें मिस यूनिवर्स और एक्ट्रेस सुष्मिता सेन का नाम सबसे पहले आता है। जी हां 38 साल की इस एक्ट्रेस ने दो लड़कियों को गोद लिया है और खास बात ये है कि सुष्मिता ऐसी एक्ट्रेस हैं जिन्होंने अब तक शादी नहीं की है लेकिन दो बच्चियों रिनी और अलीशा की मां के रूप में जानी जाती हैं। सुष्मिता की बड़ी बेटी रिनी करीब 14 साल की हो चुकी है। उन्होंने साल 2000 में उसे गोद लिया था। वहीं, दूसरी लड़की को उन्होंने जनवरी 2010 में गोद लिया। तीन महीने की इस बच्ची को सुष्मिता ने अलीशा नाम दिया था। अब अलीशा 4 साल की हो चुकी है।
मिथुन चक्रवर्ती
बॉलीवुड में डिस्को डांसर के नाम से फेमस बीते जमाने के सुपरस्टार मिथुन चक्रवर्ती भी इस लिस्ट में शामिल हैं। उन्होंने एक मासूम बच्ची को कूड़े के ढेर में देख कर उसे गोद लिया और अपने बाकी बच्चों के साथ बड़ा कर एक खूबसूरत लेडी बनाया, जिसका नाम इशानी है।
सलीम खान
जाने-माने लेखक-सलमान खान के पिता सलीम खान ने भी बेटी अर्पिता को गोद लिया है। सलीम खान ने अर्पिता को उस समय गोद लिया जब वह मात्र दो साल की थीं। अब अर्पिता खान परिवार का दिल बन गईं हैं। अब तो अर्पिता की शादी भी हो चुकी है।
सुभाष घई
बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर सुभाष घई ने भी एक छोटी लड़की को गोद लिया और उसका नाम मेघना दिया है। मेघना की पढ़ाई लंदन में हुई हैं और वो आज अपने प्रोडक्शन हाउस और एक्टिंग स्कूल की देखरेख की जिम्मेदारी मेघना को दे रखी है।
प्रिटी जिंटा
एक्ट्रेस प्रिटी जिंटा ने अपने 34वें बर्थडे पर 2009 में ऋषिकेश में 34 अनाथ बच्चियों को एक साथ गोद लिया। साल में कम से कम दो बार प्रिटी इन बच्चियों से मिलने जरूर जाती हैं।
निखिल आडवाणी
फेमस डायरेक्टर और राइटर निखिल आडवाणी अपनी पत्नी के साथ 4 साल की ’केया’ को गोद ले चुके हैं।
कुणाल कोहली
बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर कुणाल कोहली ने अपनी पत्नी के साथ एक बच्ची को गोद लिया और उसका नाम राधा दिया था।
संदीप सोपारकर
डांसर संदीप सोपारकर का सिंगल होना किसी बच्चे को गोद लेने की राह में बड़ा रोड़ा था, पर तीन साल के इंतजार के बाद कोर्ट से उन्हें अनुमति मिल ही गयी और वो अर्जुन को गोद लेने में कामयाब हो पाये।
- - Advertisement - -