आपके अंदर के ट्रैवलर को जगा देंगी ये बॉलीवुड मूवीज

हम क्या खाते हैं, क्या पहनते हैं, क्या करते हैं, मूवीज इसका ही रिफलेक्शन होती हैं। आपको यशराज बैनर की ’क्वीन’ तो याद ही होगी, जिसमें कंगना अकेले ही अपने हनीमून पर निकल पड़ती हैं। वुमन के इस पावर को दिखाए जाने से ही मूवी काफी पापुलर हो गई थी। मूवी में कंगना उस वक्त अकेले ट्रैवल करने के लिए मोटिवेट होती हैं जब उनकी शादी टूट जाती है। यदि आपको भी ट्रैवल करने के लिए मोटिवेट होने की जरुरत है तो हम आपको बताने जा रहे हैं बॉलीवुड की कुछ ऐसी मूवीज के बारे में जो आपके अंदर के ट्रैवलर को जगा देंगी और आप ट्रैवलिंग के लिए मजबूर हो जाएंगे। तो आइए जानते हैं कौन-सी हैं वो मूवीज…
जिंदगी न मिलेगी दोबारा
इस मूवी में फ्रैंड्स एक साथ स्पेन की सड़कों पर घूमने निकल पड़ते हैं। उन्हें फन और एडवेंचर से भरी लाइफ पसंद होती है। इस मूवी के जरिए डायरेक्टर ने अलग सिचुएशन में ट्रैवलिंग के मजे को दिखाया है।
दिल धड़कने दो
ये कहानी एक परिवार की है जिसे लग्जरी ट्रैवलिंग से प्यार होता है। इन सब के बावजूद भी इस फैमिली को स्टार क्रूज पर आराम करना ही ज्यादा पसंद आता है। ये मूवी हमें इस बात को सिखाती है कि अपनी फैमिली के साथ ट्रैवल को कैसे एंज्वॉय किया जाए।
फाइंडिंग फैनी
क्या हो जब एक रोड टै्रवल के दौरान आपको विचित्र चीजें देखने को मिले? बेशक आपको बहुत मजा आएगा। फाइंडिंग फैनी गोवा के लिए प्यार पर बनी एक मूवी है। इसमें गोवा के कई खूबसूरत नजारों को दिखाया गया है।
हाईवे
स्प्रिचुअल जर्नी लवर्स को एंस्पायर करने के लिए ये परफैक्ट मूवी है। इसमें हिमालय के पहाड़ों को दिखाया गया है। कई परतों वाली इस मूवी में लव स्टोरी, खोज और कई खूबसूरत नजारों को दिखाया गया है।
क्वीन
ये मूवी उन तमाम इंडिपेंडेंट वुमन को एंस्पायर करती है जो अकेले जर्नी करने से कतराती हैं। क्वीन में यूरोप की कई खूबसूरत जगहों को दिखाया गया है। फनी इमोशन्स के साथ इस मूवी में डिफरेंट कल्चर को भी दिखाया गया है।
ये जवानी है दीवानी
ये मूवी ट्रैवल, एडवेंचर, फ्रैंडशिप, लव, बहुत सारे सॉन्ग्स और डांस को लेकर बनी है। वैसे तो ये टिपिकल बॉलीवुड मूवी है लेकिन मूवी में दिखाई जाने वाली सिचुएशन्स आपके सच में ट्रैवलिंग का कायल बना देंगी।
जब वी मेट
ये दो ऐसे लोगों की स्टोरी है जो ट्रैवलिंग के दौरान मिलते हैं और उन्हें प्यार हो जाता है। ये मूवी आपको सिखाएगी कि किस तरह आप अकेले ट्रैवल कर सकते हैं। ये मूवी लव, रिलेशनशिप और ट्रैवलिंग की पर बनी क्लासिक बॉलीवुड मूवी है।
दिल चाहता है
ये तीन दोस्तों की दोस्ती की कहानी है जो साथ में ट्रैवल करते हैं और लाइफ को एंज्वॉय करते हैं। ये मूवी आपको आपके दोस्तों के साथ गोवा की रोड ट्रिप लेने के लिए एंस्पायर करेगी।
दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे
ये राज और सिमरन की कहानी है जो यूरोप के हॉलिडे ट्रिप के दौरान मिलते हैं। ये मूवी हर किसी को पसंद आती है। खासतौर पर उन लोगों को जो लव, रोमांस और ट्रैवल को पसंद करते हैं।
हनीमून ट्रैवल प्रा. लि.
ये मूवी अलग-अलग कपल की कहानी है जो एक साथ अपना हनीमून मनाने गोवा जाते हैं।
|