Sunday, August 20th, 2017
Flash

खुला रेखा का सीक्रेट, 15 साल की उम्र में हुई थी स्मूच का शिकार




Entertainment

FotorCreated

बॉलीवुड की एवरग्रीन फेमस एक्ट्रेस रेखा का जलवा आज भी कायम है। फैंस आज भी उनकी खूबसूरती और अदाकारी के दिवाने हैं। गौरतलब है कि रेखा के जीवन पर फेमस राइटर यासीर उस्मान ने एक बुक लिखी है। उस्मान की लिखी इस बुक का नाम है ‘रेखा एन अनटोल्ड स्टोरी’। किताब में रेखा की लाइफ से जुड़े कई सीक्रेट खोले गए हैं जिसे शायद ही आप जानते हो। उनके शुरूआती जीवन से लेकर सुपरस्टार बनने तक की स्टोरी इसमें जाहिर की गई है।

होना पड़ा जबरदस्ती स्मूच का शिकार 

इस किताब में रेखा के शुरुआती दिनों के उस दर्द को भी बयां किया गया है, जिसमें उनको जबरदस्ती स्मूच का शिकार होना पड़ा था। महज 15 साल की उम्र में शूटिंग के दौरान रेखा के साथ यह घटना हुई थी। खबरों के अनुसार फिल्म ’अनजाना सफर’ के सेट पर रेखा के साथ 5 मिनट तक स्मूच किया गया वो भी बिना जानकारी दिए जिसने रेखा को रोने पर मजबूर कर दिया था।

बहुत रोई रेखा

रेखा और एक्टर विश्वजीत के बीच एक रोमांटिक गीत फिल्माया जाना था। गाने की शूटिंग के दौरान एक्टर ने डायरेक्टर के एक्शन बोलते ही रेखा के होठों को किस करना शुरू किया, 5 मिनट तक लगातार यह सब चलता रहा। यह पूरा वाकया कैमरे में रिकॉर्ड होता रहा लेकिन डायरेक्टर ने कट नहीं बोला। शूटिंग के दौरान यूनिट पर मौजूद सभी सदस्य यह सब देख रहे थे और सीटियां मार रहे थे। महज 15 साल की रेखा को कुछ भी करते नहीं बन रहा था और उन्होंने अपनी आंखें बंद कर ली। इस सीन के बाद रेखा बहुत रोई और इस बारे में आवाज उठाने का सोचा फिर बुरे अंजाम के डर कर चुप रह गई।

मां ने किया चप्पल से स्वागत

रेखा की शादी का जिक्र भी किया है इस किताब में। जी हां जब रेखा और विनोद कोलकाता में शादी करने के बाद मुंबई लौटे तो विनोद की मां ने रेखा का स्वागत चप्पल से किया। दरअसल रेखा की सास कमला इस शादी को लेकर बेहद नाराज थीं, जैसे ही रेखा आशीर्वाद लेने के लिए झुकीं तुरंत उनकी सास ने उन्हें ढकेल दिया। इतना ही नहीं, कमला गुस्से में इतनी आग बबूला हो गईं कि उन्होंने रेखा को मारने के लिए चप्पल भी निकाल ली थी और घर में घुसने से मना कर दिया।

 

Sponsored



Follow Us

Youthens Poll

‘‘आज़ादी के 70 साल’’ इस देश का असली मालिक कौन?

Young Blogger

Dont miss

Loading…

Related Article

Subscribe

यूथ से जुड़ी इंट्रेस्टिंग ख़बरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें

Subscribe

Categories