Thursday, August 3rd, 2017
Flash

किडनियों ने नहीं दिया साथ तो क्या, हौंसले के दम पर उड़ेगी अंशुल!




Education & Career

Both kidneys are failed but flying of Anshul is continuous.

मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में हॉस्पिटल में ICU भर्ती इस छात्रा ने ICU के बिस्तर से ही केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की 12वीं की परीक्षा दी और 65% मार्क्स लेकर आई। अंशुल की पिछले साल दोनों किडनी खराब हो जाने के बाद से वह बिस्तर पर है। उसे हर तीसरे दिन डायलिसिस का सामना करना पड़ता है। इन सबके बाद भी परीक्षा देने की अंशुल की जिद को उसके परिजनों ने पूरा किया। इस छात्रा अंशुल गौतम को पड़ोस के ही नगर ग्वालियर के एक युवक ने नि:शुल्क किडनी देने का प्रस्ताव रखा है।

बच्ची के सपनों को पूरा करने चाहते हैं उसकी मदद करना

अपनी जीवटता से परीक्षा के हौव्वे को मात देने वाली अंशुल की तस्वीरों के साथ मीडिया में खबर आने के बाद कल ग्वालियर के भितरवार निवासी पेशे से सेल्समेन राजकुमार शर्मा (35) शिवपुरी में अंशुल के घर पहुंचे। पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक उन्होंने बच्ची के पिता अजय गौतम से उनकी बच्ची के लिए किडनी देने का प्रस्ताव रखा। उन्होंने कहा कि इतनी होनहार बच्ची के सपनों को पूरा करने के लिए, वे उसकी मदद करना चाहते हैं और इसके ऐवज में उन्हें कोई शुल्क नहीं चाहिए। सूत्रों के मुताबिक बच्ची का परिवार इस प्रस्ताव से खुश है और आगे की प्रक्रिया में सब कुछ ठीक रहने पर इसे स्वीकार करने के लिए तैयार है। 2 दिन पहले आए परीक्षा परिणाम में अंशुल को 65% अंक मिले हैं।

Sponsored



Follow Us

Young Blogger

Dont miss

Loading…

Related Article

Subscribe

यूथ से जुड़ी इंट्रेस्टिंग ख़बरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें

Subscribe

Categories