Monday, September 11th, 2017 21:30:02
Flash

सोसयटी का गेम चेंजर बन गया है स्लमडॉग मिलिनेयर वाला लड़का




सोसयटी का गेम चेंजर बन गया है स्लमडॉग मिलिनेयर वाला लड़का

Sponsored




लन्दन में जन्मे ब्रिटिश अभिनेता देव पटेल आज सुर्खियों में बने हुए है, और कारण है उनका अवार्ड के लिए सम्मानित होना | दरअसल, पटेल आज अपनी सोच और अपने काम की वजह से छाए हुए है | एशिया सोसायटी के मुताबिक पटेल का काम, मनोरंजन से कहीं ज्यादा का है | और साथ ही उन्होंने भारत और पश्चिम के दर्शको के बीच एक समझदारी का पूल बनाया है जिससे की दोनों के बीच जो जड़ता है, वों कम ना हो| संगठन मानता है कि एक दशक से भी कम समय में पटेल ने टेलीविज़न और फिल्मो में अपना वर्चस्व बनाया है और एक बेहतरीन कलाकार बनकर सामने आए है |

हाल ही में पटेल गार्थ डेविस कि लायन फिल्म में दिखे थे जिसके लिए उनहें सहायक भूमिका में सर्वश्रेष्ठ कलाकार के अवार्ड के लिए सम्मानित किया गया था | लेकिन “स्लमडॉग मिलिनेयर” फिल्म ने उन्हें लोकप्रिय बनाया | इसके साथ ही उनकी आगामी फिल्म मुंबई है | जो कि 26/11 अटैक पर आधारित होगी |

आज पटेल अपने सभी अच्छे काम और अपनी नई सोच के चलते उन नौ हस्तियों में शामिल हो गए है जिन्हें विश्व और भविष्य में परिवर्तनकारी और सकारात्मक काम करने वाले व्यक्ति बताये जा रहे है | इसलिए उन्हें एशिया सोसायटी “गेम चेजर्स अवार्ड” से सम्मानित किया जाएगा | जो की नवम्बर में न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र द्वारा सम्मानित किया जाएगा |

Sponsored



Follow Us

Yop Polls

तीन तलाक से सबसे ज़्यादा फायदा किसको?

Young Blogger

Dont miss

Loading…

Related Article

No Related News

Subscribe

यूथ से जुड़ी इंट्रेस्टिंग ख़बरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें

Subscribe

Categories