Sunday, September 24th, 2017 23:58:57
Flash

अब रिचार्ज करें और ले जाएं इस कंपनी से 50% का कैशबैक, जाने नियम और शर्ते




अब रिचार्ज करें और ले जाएं इस कंपनी से 50% का कैशबैक, जाने नियम और शर्तेBusiness

Sponsored




भारत की सरकारी टेलिकॉम कंपनी बीएसएनएल अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए नए डिस्काउंट ऑफर ले करके आयी है. इस ऑफर के अंतर्गत ग्राहक रिचार्ज करवाने पर 50 प्रतिशत का डिस्काउंट ले पाएंगे.  इसके अलावा कंपनी कैशबैक ऑफर भी दे रही है. तो चलिए देखते है. कैसे ले पाएंगे बीएसएनएल के इन रिचार्ज का फायदा उठाया जा सकता है.

कंपनी के निर्देशक आर.के. मित्तल की माने तो हम हर त्यौहार पर हमेशा अतिरिक्त लाभ के साथ आते है.

-ग्राहक कैशबैक ऑफर 42, 44, 65, 88, 122 रूपये के टॉक टाइम प्लान पर मिलेगा.

-प्रीपेड कस्टमर के लिए फुल टॉक टाइम के अलावा 50 प्रतिशत कैशबैक ऑफर की सुविधा भी दी जाएगी.

-यह ऑफर 25 सितम्बर से शुरू होकर 25 अक्टूबर तक चलेगा.

इससे पहले कंपनी ने एक नया प्लान पेश किया था. जिसमे ग्राहकों को 429 रूपये के रिचार्ज पर 90 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग और एक जीबी इंटरनेट डाटा प्रतिदिन की सुविधा दी जा रही है. यह प्लान इस महीने पेश किया गया था. इसके अलावा 666 रूपये के रिचार्ज करवाने पर 2 जीबी प्रतिदिन इंटरनेट डाटा ले सकते है.

जल्द ही बीएसएनएल अपनी 4 जी वीओएलटीई सर्विस भी लांच करने जा रही है. इसी के चलते कंपनी ने 7000 मेगाहर्ट्ज बैंड और 5जी तथा 4जी के लिए सरकार से अप्रूवल माँगा है. 5जी की सुविधा बीएसएनएल नोकिया के साथ मिलकर शुरू कर सकती है.

निचे दी स्टोरी पढ़े और बताये आपके हिसाब से बीएसएनएल के 4जी और 5जी सेवा को लेट से शुरू करने का मुख्य कारण क्या रहा होगा?

टॉप 5 बड़े स्मार्टफोन जो 2018 में लांच होंगे

WhatsApp के नए अपडेट में यूज़र को मिलेंगे यह फायदे, यहाँ से करें डाउनलोड

लो आ गया बिना ड्राइवर के चलने वाला पहला ड्राइवरलेस ट्रैक्टर

अब फेसबुक के इस नए फीचर से अनचाहे दोस्त के स्टेटस को कर सकेंगे “म्यूट”

सिर्फ दो मिनट में कमाएं 100 रूपए, गूगल दे रहा है मौका

Content By- Prakash Panwar

Sponsored



Follow Us

Yop Polls

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही जानकारी पर आपका क्या नज़रिया है?

    Young Blogger

    Dont miss

    Loading…

    Subscribe

    यूथ से जुड़ी इंट्रेस्टिंग ख़बरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें

    Subscribe

    Categories