Thursday, August 31st, 2017
Flash

चीन में छह साल बाद फिर स्पीड से दौडेंगी बुलेट ट्रेनें




World

Sponsored




चीन में छह साल बाद फिर ट्रेनों की रफ्तार बढऩे वाली है। सितंबर महीने से एक बार फिर ट्रेनों की स्पीड 350 प्रति घंटा हो जाएगी।  चीनी सरकार ने मीडिया में एक रिपोर्ट प्रकाशित की है, जिसमें बताया है कि अब सरकार फिर से ट्रेन की रफ्तार बढ़ाने पर विचार कर रही है।

Image result for china bullet train

सरकार ने सितंबर से बीजिंग और शंघाई के बीच हाई-स्पीड ट्रेनों की स्पीड बढ़ाने की योजना बनाई है। ट्रेन की स्पीड बढऩे से दोनों स्टेशनों के बीच सफर में लगने वाला समय कम हो जाएगा। यानि की जहां दोनों स्टेशनों के बीच अभी छह घंटे लगते हैं, वहीं साढ़े चार घंटे ही लगेंगे।

बता दें कि चीन हाईस्पीड रेलों का नेटवर्क 350 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार वाला है, लेकिन 2011 में झेलियांग प्रांत में एक हाई स्पीड ट्रेन दुघर्टना के बाद ट्रेनों की स्पीड घटाकर 250-300 प्रतिघंटे निर्धारित कर दी गई थी। इस दुर्घटना में 30 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी। चीन के नए फुक्सिंग बुलेट ट्रेन का पिछले जून में अनावरण किया गया था। 400 किमी क्षमता वाली इन टे्रनों का इस्तेमाल लोगों की यात्रा के लिए किया जाएगा।

Sponsored



Follow Us

Yop Polls

तीन तलाक से सबसे ज़्यादा फायदा किसको?

    Young Blogger

    Dont miss

    Loading…

    Subscribe

    यूथ से जुड़ी इंट्रेस्टिंग ख़बरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें

    Subscribe

    Categories