Friday, August 25th, 2017
Flash

इस शख्स ने किया कुछ ऐसा, कि बना लिया विश्व रिकॉर्ड




Social

500x299xminiature-cards-e1494930620453.jpg.pagespeed.ic.pMFPhGOqFK

उदयपुर के एक अंतर्राष्ट्रीय शिल्पकार ने अपनी कला का एक ऐसा अनूठा उदाहरण दिया है कि हर कोई हैरान रह जाएगा। दरअसल उन्होंने विश्व का सबसे छोटा चांदी का ताश सेट बनाया है। 52 पत्तों का ये सेट 8*4 मिमी के आकार का है। चांदी से बने ताश के पत्तों का सेट देखने वालों को सहसा ही अपनी ओर आकर्षित कर देगा। इस अद्भुत ताश के पत्तों की खासियत ये है कि खिलाड़ी इनसे आसानी से खेल सकते हैं। इस शख्स का नाम है इकबाल सक्का।

विश्व रिकॉर्ड बुक के लिए सक्का द्वारा निर्मित इन ताश का वजन मात्र 2 ग्राम है। इससे पहले विश्व रिकॉर्ड में सबसे छोटे ताश का रिकॉर्ड क्लेवलेंड ओहिया यूएसए अमेरिका के कलाकार द्वारा निर्मित 24*15 मिमी का दर्ज है।

500x319xminiature-cards1-e1494930609504.jpg.pagespeed.ic.f48wac46Js

सक्का ने बताया कि इन सूक्ष्म ताश के पत्तों का निर्माण स्वयं द्वारा बनाए गए सूख्म औजारों द्वारा पान, ईट, चिडिय़ा, इक्का, गुलाम,  बादशाह, रानी आदि बनाए गए हैं। सूक्ष्मदर्शी लेंस की मदद से स्पष्ट दिखाई देने वाले इस ताश के सेट को विश्व रिकॉर्ड बुक में दर्ज करने के लिए अपना दावा पेश किया है।

Sponsored



Follow Us

Yop Polls

तीन तलाक से सबसे ज़्यादा फायदा किसको?

Young Blogger

Dont miss

Loading…

Subscribe

यूथ से जुड़ी इंट्रेस्टिंग ख़बरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें

Subscribe

Categories