Friday, September 1st, 2017 19:39:16
Flash

प्राइवेट बैंक प्रमुखों से कितना कम है SBI प्रमुख का वेतन  




Business

arundhati bhattacharya

दुनिया के 50 सबसे बड़े बैंकों में से एक और भारत का सबसे बड़ा बैंक भारतीय स्टेट बैंक अपने प्रमुख को जो राशी वेतन के तौर पर देता है वह प्राइवेट बैंक जैसे आईसीआईसीआई बैंक या एचडीएफसी बैंक और अन्य बैंकों के प्रमुखों को मिलने वाले वेतन के मुकाबले इतना कम है कि जान कर आश्चर्य होता है।

वेतन में मिलने वाली राशी का अंतर

अलग अलग बैंकों द्वारा जारी की गई सालाना रिपोर्ट की गणना के अनुसार स्टेट बैंक की प्रमुख और दुनिया की 25 सबसे पावरफुल महिलाओं में से एक अरुंधति भट्टाचार्य को वित्त वर्ष 2016-17 में 28.96 लाख रुपये का वार्षिक वेतन मिला जो निजी बैंकों से 75% कम है और इसी अवधि में आईसीआईसीआई बैंक की प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी चंदा कोचर को मिलने वाला मूल वेतन 2.66 करोड़ रुपये है और अगले कुछ महीनों में उन्हें उनके प्रदर्शन का 2.2 करोड़ रुपये बोनस भी दिया जाएगा। ऐसे ही कुछ आंकड़े अन्य प्राइवेट बैंकों के प्रमुखों के भी हैं

जैसे एक्सिस बैंक की एम डी और सीईओ शिखा शर्मा को 2.7 करोड़ रुपये की बेसिक सैलरी दी गई। YES बैंक के एम डी और सीईओ राना कपूर को फ़ाइनेंशियल इयर 2016-17 में 6.8 करोड़ मिले और एचडीएफसी बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर आदित्य पुरी की सैलरी 10 करोड़ रुपये रही। इस प्रकार तुलना की जाए तो SBI प्रमुख को मिलने वाला वेतन बहुत कम है

पूर्व गवर्नर ने भी इस मामले को उठाया था

RBI के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने भी इस बात को मुद्दा बनाया था और कहा था कि कम वेतन की वजह से सरकारी बैंक उच्च योग्यता रखने वाले लोगों को नौकरी नहीं दे पाते और उनमें शीर्ष स्तर पर सीधे नौकरी पाना भी मुश्किल होता है।

Sponsored



Follow Us

Yop Polls

तीन तलाक से सबसे ज़्यादा फायदा किसको?

Young Blogger

Dont miss

Loading…

Subscribe

यूथ से जुड़ी इंट्रेस्टिंग ख़बरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें

Subscribe

Categories