देखें कितनी हसीना बन चुकी हैं युवराज की गर्लफ्रेंड
किक्रेटर और बॉलीवुड एक्ट्रेस के बीच बेहद पुराना रिश्ता रहा है। अनुष्का शर्मा-विराट कोहली और गीता बसरा-हरभजन सिंह के इश्क के चर्चे के बीच एक और कपल सुर्खियों में है। यह कोई और नहीं बल्कि ऑलराउंडर क्रिकेटर युवराज सिंह और एक्ट्रेस हेजल कीच है। जी हां टीम इंडिया के बैचलर युवराज सिंह अपनी लव इनिंग के कारण सुखियों में हैं। वैसे तो युवराज का नाम बॉलीवुड की कई हसीनाओं के साथ जुड़ा, लेकिन अब उनकी जिंदगी में किसी नई हसीना की एंट्री हो चुकी है। तो आइए जानते हैं कितनी हसीना बन चुकी हैं युवराज की गर्लफ्रेंड…
<
>
हेजल कीच को कर रहे डेट- खबरों के मुताबिक युवी इन दिनों ऐक्ट्रेस हेजल कीच को डेट कर रहे हैं। हेजल कीच एक ब्रिटिश मॉडल और एक्ट्रेस हैं, जो बॉलीवुड में अपना करियर बना रही हैं। इन्हें खासतौर से फिल्म ‘मैक्सिमम’ (2012) के आइटम नंबर ‘आ आंते अमलापुरम’ के लिए जाना जाता है। इससे पहले उन्होंने सलमान खान स्टार ‘बॉडीगार्ड’(2011) में करीना कपूर की सहेली का किरदार निभाया था। बॉडीगार्ड फिल्म में काम कर चुकीं हेजल और युवराज की दोस्ती आजकल ज्यादा ही चर्चा में हैं। हाल ही में युवराज और हेजल को लंदन एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था, जहां ये छुट्टियां मनाने गए थे। हालांकि इस बारे में अब तक हेजल और युवी में से किसी ने भी अपने रिश्ते के बारे में कुछ कहा नहीं है।
ताजा अपडेट के लिए Youthens News के Facebook को लाइक करे...