लियोनार्डो थे करीना के क्रश, ये हैं सेलेब्स के चाइल्डहुड क्रश
कई बार जब हमें कोई अच्छा लगने लगता है तो हमें लगता है कि हमें उससे प्यार हो गया है। दरअसल इसे प्यार नहीं क्रश या आकर्षण कहते हैं जो किसी भी उम्र में हो जाता है। ये एक स्टूडेंट को अपने टीचर से भी हो सकता है, कलाकार को अपने सह-कलाकार से भी हो सकता है और किसी फैन को सेलेब्रिटी से भी हो सकता है। ऐसी ही कुछ दासतां बॉलीवुड सेलेब्रिटीज के चाइल्डहुड की है। जी हां… हम आपको बताने जा रहे हैं उन सेलेब्रिटीज के बारे में जो काफी छोटी उम्र में ही सीनियर सेलेब्रिटी को दिल दे बैठे थे। तो आइए जानते हैं ऐसे स्टार्स के बारे में जिन्हें बचपन में ही हो गया था प्यार…
<
>
आलिया भट्ट का कहना है कि उनका दिल शाहिद पर तब आया था जब वो सिर्फ 10 साल की थीं। तब शाहिद ने भी बॉलीवुड में डेब्यू किया था ’इश्क विश्क’ के जरिए। कॉलेज लाईफ़ के ईर्द गिर्द घुमती इस स्टोरी ने शाहिद को यूथ के बीच काफी पापुलर बना दिया था। जब शाहिद ने मीरा राजपूत के साथ शादी की तो बॉलीवुड की इस नॉटी गर्ल का दिल टूट गया।
|