बिन्दास जीने को कहता है ‘डियर जिन्दगी’ का ये सॉन्ग
बॉलीवुड के किंग माने जाने वाले शाहरूख ख़ान के जन्मदिन पर उनकी आगामी फ़िल्म डियर जिन्दगी का पहला सॉन्ग ‘लव यू जिंदगी’ रिलीज हुआ है। ‘डियर जिन्दगी’ का यह सॉन्ग लाइफ को सही तरीके से जीने के लिए कहता है। इस गाने के लिरिक्स कौसर मुनीर ने लिखे हैं और म्यूजिक अमित त्रिवेदी ने दिया है। इस गाने को जसलीन रॉयल ने आवाज़ दी है।
गाने में शाहरुख़ और आलिया के ज़िन्दगी से जुड़े कुछ इमोशनल और फन मूवमेंट को कैप्चर किया गया है। गाने के जरिये ये बताने की कोशिश के गई है कि ये समय है जब आप सब कुछ भुला कर बस ज़िन्दगी से प्यार करो।यकीन मानिए एक बार सुनने के बाद आप इस गाने को बार- बार सुनना चाहेंगे।
बता दें कि इस गाने को करण जौहर ने ट्विटर के ज़रिए शेयर किया है। गौरी शिंदे द्वारा निर्देशित इस फिल्म में आलिया, शाहरुख के साथ अली जफर, आदित्य रॉय कपूर, कुणाल कपूर और अंगद बेदी भी नज़र आएंगे। फिल्म इसी साल 25 नवंबर को रिलीज होगी।