
बॉलीवुड की डिंपल ब्यूटी दीपिका पादुकोण का जलवा सिर्फ बॉलीवुड में ही नहीं बल्कि हॉलीवुड में भी सबके सर चढ़ कर बोल रहा है। ऐसे ही दीपिका ने एक बार फिर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। जी हां 2016 के अंत में साल 2017 की शुरुआत के लिए दीपिका ने सेल्फ मैग्जीन के लिए फ़ोटोशूट कराया है जिसकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर डालते ही वायरल हो गई हैं। गौरतलब है कि दीपिका पादुकोण इन दिनों अपनी हॉलीवुड फिल्म ‘XXX: रिटर्न ऑफ जेंडर केग’ की रिलीज का इंतजार कर रही हैं, जो 2017 में आएगी। इसके अलावा, हाल ही में उनकी अपकमिंग बॉलीवुड फिल्म ‘पद्मावती’ की शूटिंग शुरू हुई है, जिसमें उनके को-एक्टर रणवीर सिंह हैं। फिल्म के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली है। ‘रामलीला’ और ‘बाजीराव मस्तानी’ के बाद सभी को संजय लीला भंसाली की ‘पद्मावती’ का बेसब्री से इंतजार है।
आगे की स्लाइड्स में देख सकते हैं दीपिका का सेक्सी-हॉट फोटोशूट