Tuesday, August 8th, 2017
Flash

देशभर में फैल रहा डेंगू, सामने आए 18,760 मामले, केरल सबसे ज्यादा प्रभावित




Health & Food

Original Title: Aa_FC3_58a.jpg

देशभर में इस बार मानसून समय से पहले आ गया है। मौसम में जहां ठंडक  हो गए है, वहीं अब लोगों को गर्मी से राहत मिली है। लेकिन मानसून के जल्दी आने से इसका असर सेहत पर पड़ रहा है। इसके चलते देशभर में डेंगू के मरीजों की संख्या पिछले साल से कहीं अधिक है।

स्वास्थ्य मंत्रालय से जारी हुई रिपोर्ट के अनुसार इस बीमारी के सबसे ज्यादा मामले केरल में दर्ज किए गए हैं। वहीं दूसरे नम्बर पर तमिलनाडु है। 2 जुलाई तक केरल में 9,104 और तमिलनाडु में 4,174 लोग इस बीमारी से ग्रस्त पाये गए। डेंगू के अलावा देश में चिकुनगुनिया के 10,952 मामले दर्ज किये गये हैं।

इस बीमारी से निपटने के लिये की गयी तैयारियों की समीक्षा के लिये बुलाई गयी एक बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा,’ हमनें दो समीक्षायें की, एक दिल्ली के लिये और दूसरी बाकी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिये। और मैं यह कह सकता हूं कि हम अपनी तैयारी से संतुष्ट हैं। हम इस मुद्दे पर पहले ही तीन वीडियो कॉन्फ्रेंस कर चुके हैं और 13 परामर्श जारी कर चुके हैं। स्वास्थ सचिव जल्द ही अन्य राज्यों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस करेंगे।’

मंत्रालय ने बाकी राज्यों के भी आकंड़े उपलब्ध कराए है। उपलब्ध आंकड़ो के अनुसार 2 जुलाई तक दिल्ली में डेंगू के मामलों का आंकड़ा 100 के पार हो चुका है। वहीं कर्नाटक में 1,945, गुजरात में 616, आंध्र प्रदेश में 606 और पश्चिम बंगाल में 469 मामले दर्ज किये गये।

बैठक में नड्डा के अलावा स्वास्थ्य सचिव सी के मिश्रा, आईसीएमआर की महानिदेशक सौम्या स्वामीनाथन, राष्ट्रीय संक्रामक रोग नियंत्रण कार्यक्रम के वरिष्ठ अधिकारी और अन्य संस्थानों से जुड़े अफसर शामिल हुये। बैठक के बाद सचिव मिश्रा ने बताया कि समय से पहले मानसून आने के कारण केरल डेंगू, मलेरिया और ऐसी दूसरी बीमारियों की मार झेल रहा है।

Sponsored



Follow Us

Young Blogger

Dont miss

Loading…

Subscribe

यूथ से जुड़ी इंट्रेस्टिंग ख़बरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें

Subscribe

Categories