इन दिनों सिलेब्रिटी किड्स की पॉपुलेरिटी सोशल मीडिया के जरिए काफी बढ़ गई है। फिर भले ही वह बॉलीवुड स्टार के किड्स हों या किक्रेट की दुनिया के सितारों के। जिस तरह सोशल मीडिया पर आए दिन बॉलीवुड सिलेब्स के बच्चे छाए रहते हैं, उसी तरह भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी की प्यारी सी बेटी जीवा भी कभी अपनी क्यूट हरकतों तो कभी अपनी शरारत या प्यारी सी अदाओं को लेकर सुर्खियों में रहती है। इसमें कोई दोराहे नहीं है कि पापा से ज्यादा बेटी जीवा इंस्टाग्राम पर पॉपुलर हो चुकी है।

M.S.Dhoni Daughters Ziva Pics on Instagram|Viral Pics of Ziva

M.S.Dhoni Daughters Ziva Pics on Instagram|Viral Pics of Ziva

M.S.Dhoni Daughters Ziva Pics on Instagram|Viral Pics of Ziva

M.S.Dhoni Daughters Ziva Pics on Instagram|Viral Pics of Ziva
यूं तो खुद धोनी और साक्षी जीवा के क्यूट फोटोज शेयर करते रहते हैं, लेकिन इस बार जीवा के इंस्टाग्राम अकाउंट से कुछ ऐसी तस्वीरें पोस्ट हुई हैं, जिन्हें देखकर आप भी जीवा की क्यूटनेस के फैन हो जाएंगे। इन फोटो में वे बिल्कुल एक छोटी और प्यारी सी परी की तारह नजर आ रही हैं। आपको बता दें कि अब तक इस फोटो पर तीन लाख 30 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं, वहीं 33 हजार से ज्यादा लोग इस तस्वीर को शयर कर चुके हैं। देखिए जीवा की ये मनमोहक तस्वीरें।
धोनी की बेटी जीवा ने गाया मलयाली गाना, देखें वीडियो
सोशल मीडिया पर एक बार फिर छा गई दो साल की “जीवा”
Photo: मस्ती के मूड में है धोनी की ‘क्यूट जीवा’