जानिए मिलिट्री की गाड़ियों पर क्यों होते है ऐसे नंबर
- - Advertisement - -
5. मिलिट्री नंबर प्लेट
मिलिट्री की गाड़ियां अपने शहर से गुजरते तो आपने देखी होगी और उसका नंबर प्लेट भी आपने देखा होगा। इस नंबर प्लेट को देखकर आपका सिर भी चकराया होगा कि इस नंबर प्लेट का क्या मतलब होगा। तो हम आपको बताते है कि इस नंबर प्लेट का क्या मतलब होता है।
-मिलिट्री और डिफेंस की गाड़ियों में शुरूआत में एक ऐरो होता है। ये ऐरो ब्रिटीश शासन के जमाने का है जो आजतक चला आ रहा है।
-इसके बाद जो दो डिजिट होते हैं वो बताते हैं कि किस साल में इस गाड़ी को सर्विस में लिया गया।
-इसके बाद बेस कोड होता है। जिससे गाड़ी रियल में किस बेस की है उसका पता चलता है। इसके साथ-साथ गाड़ी का सीरियल नंबर होता है।
-अंत में एक कोड होता है जो गाड़ी के क्लास के लिए होता है।
कबाड़ से बनी बाइक ‘बंबूकाट‘ का दीवाना हुआ पंजाब
- - Advertisement - -
2 of 2
ताजा अपडेट के लिए Youthens News के फेसबुक पेज को लाइक करे...