Thursday, August 31st, 2017
Flash

डिजिटल पेमेंट पर डिस्काउंट शुरू, जानें कहां कितना मिलेगा फायदा




Business

fotorcreatedनई दिल्ली। नोटबंदी के बाद पेट्रोल पंप पर डिजिटल डिस्काउंट शुरू हो चुका है। अब आप अपना क्रेडिट या डेबिट कार्ड पंप पर स्वाइप कीजिए और सरकारी डिस्काउंट का फायदा लीजिए। जी हां सोमवार आधी रात से सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों के पेट्रोल पंप से पेट्रोल और डीजल खरीदने के बाद डिजिटल तरीके से उसका पेमेंट करने पर 0.75 प्रतिशत की छूट मिलने लगी है।

कैसे मिलेगा डिस्काउंट

पेट्रोलियम उत्पादों की बिक्री करने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी इंडियन ऑयल कार्पोरेशन ने जारी एक वक्तव्य में कहा कि पेट्रोल डीजल पर मिलने वाला डिस्काउंट कस्टमर्स के अकाउंट में कैश बैक के जरिए तीन दिनों के अंदर ट्रांसफर कर दिया जाएगा। सरकार ने डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिये क्रेडिट, डेबिट, ई-वालेट और मोबाइल वॉलेट से पेट्रोल, डीजल खरीदने पर 0.75 प्रतिशत की रियायत देने की घोषणा की है।

कितना मिलेगा फायदा

खबरों के अनुसार दिल्ली में इस समय पेट्रोल का दाम 66.10 रपये लीटर और डीजल का 54.57 रपये लीटर है। तो वहां एक लीटर पेट्रोल पर 49 पैसे और डीजल पर 41 पैसे लीटर की छूट मिलेगी। वहीं मुंबई में एक लीटर पेट्रोल पर 55 पैसे और डीजल पर 45 पैसे प्रति लीटर की छूट मिलेगी। कोलकाता में पेट्रोल 52 पैसे और डीजल 41 पैसे प्रति लीटर की छूट मिलेगी। चेन्नई में पेट्रोल 49 पैसे तो डीजल में 41 पैसे प्रति लीटर की छूट मिलेगी।

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने पिछले सप्ताह ऑनलाइन भुगतान को प्रोत्साहन देने के लिये पेट्रोल, डीजल के अलावा बीमा प्रीमियम का भुगतान करने, रेल टिकट खरीदने और राजमार्गों पर टोल शुल्क देने के लिये डिजिटल तरीके से भुगतान करने पर कुछ रियायतों की घोषणा की है। कार्ड पेमेंट पर ये छूट फिलहाल सरकारी तेल कंपनियों इंडियन ऑयल, एचपी और बीपीसीएल के ही पेट्रोल पंप पर मिल रही है।

Sponsored



Follow Us

Yop Polls

तीन तलाक से सबसे ज़्यादा फायदा किसको?

Young Blogger

Dont miss

Loading…

Subscribe

यूथ से जुड़ी इंट्रेस्टिंग ख़बरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें

Subscribe

Categories