इंटरनेट पर न करें लापरवाही, पड़ सकती है भारी

इस टेक्नोलॉजी के जमाने में आज हम सभी हर तरह से इस इंटरनेट के जाल से घिरे हुये हैं। इसमें कई अच्छे पहलु हैं तो कई बुरे पहलु भी हैं। ऐसे में वो इंटरनेट यूजर जो बिना सोचे समझे कहीं पर इंटरनेट का आनंद लेने के लिए तैयार रहते हैं। वे यूजर कभी भी परेशानी में पड़ सकते हैं। अगर आप इंटरनेट का यूज करते समय अपनी सुरक्षा का ध्यान नहीं रखते हैं तो आप किसी न किसी बड़ी परेशानी में पड़ सकते हैं। हो सकता है कहीं पर भी इंटरनेट का यूज करने से कोई वायरस आपके सिस्टम में मौजूद आपकी पर्सनल फाइल्स को करप्ट कर दे या हो सकता है कि कोई आपका गैजेट हैक करके आपका पर्सनल डाटा चुरा ले। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे टिप्स जिनकी मदद से आप इंटरनेट से होने वाले खतरे को अपने से दूर रख सकते हैं।….
पब्लिक वाई-फाई
आपके लिए बिना सोचे समझे किसी भी पब्लिक वाई-फाई का यूज करना आफत बन सकता है। क्योंकि पब्लिक प्लेस वाई-फाई से कई अजनबी यूजर्स कनेक्ट होते हैं। ऐसी जगह पर वाई-फाई का यूज करते समय फायरवाल सेटिंग को अधिकतम पर कर लें और अपनी किसी भी फाइल को ट्रॉसंफर न करें।
अलग-अलग रखें पासवर्ड
अगर आप अपने मेल आईडी, सोशल नेटवर्किंग साइट्स और नेट बैंकिंग सहित अपने अन्य अकाउंट के लिए एक ही पासवर्ड का यूज करते हैं तो यह आपके लिए मुसिबत बन सकता है। इससे बचने के लिए हमें हमारे सभी अकाउंट के पासवर्ड अलग-अलग रखने चाहिये ताकि हमारे सभी अकाउंट सुरक्षित रह सकें।
अपने सभी पासवर्ड को रखें याद
अपने सभी सोशल नेटवर्किंग साइट्स के अकाउंट और अन्य अकाउंट के पासवर्ड को याद रखने की कोशिश करें। क्योंकि अगर इन्हें आप कहीं लिख कर रखें या किसी को बता दें तो यह आपके लिए खतरनाक हो सकता है।
करें अपनी सुरक्षा को सुनिश्चित
किसी भी फाइल को डाउनलोड करने के लिए हमेशा ऑफिशियल साइट्स का ही यूज करें। खासकर जब आप किसी टोरंट से मीडिया फाइल को डाउनलोड कर रहे हैं तो इससे आपकी सुरक्षा बनी रहती है।
करते रहे अपडेट
अपने गैजेट के ऑपरेटिंग सिस्टम और अडोब फ्लेश आदि जरूरी प्रोग्राम को हमेशा अपडेट करते रहना चाहिये। इनसे किसी भी वायरस के हमले को रोकने में मदद मिलती है।
नेट पर है साइट्स का जाल
अगर आप अपने किसी भी फेवरेट स्टार या अन्य किसी से जुड़ी खबरों को बहुत ज्यादा नेट पर सर्च करते हैं तो आप कई सारी फालतु की साइट्स के चक्कर में फंस सकते हैं इसलिये हमेशा ऑफिशियल साइट्स का ही यूज करें।
करें पासवर्ड का यूज
अपने सभी डाटा को क्लाउड पर सेव करते समय हमेशा पासवर्ड का यूज करें। क्योंकि यह प्लेटफार्म बहुत ही संवेदनशील होता हैं जिससे आपका डाटा लीक भी हो सकता है।
रहे हमेशा सतर्क
अगर आप अपने किसी काम के लिए साइबर कैफे पर अपने नेट-बैंकिंग से किसी तरह का ट्रांजेक्शन करते हैं तो ऐसे समय आपको विशेष सावधानी की जरूरत होती है। कोशिश करें कि अपने नेट-बैंकिंग का यूज आप अपने पर्सनल गैजेट या पीसी पर ही करें।
गलत यूज
अपने सोशल नेटवर्किंग साइट्स अकाउंट पर हमेशा सोशल जानकारियों को ही शेयर करें। अपनी किसी भी तरह की पर्सनल जानकारी को शेयर न करें उसका गलत यूज किया जा सकता है।
करें एंटीवायरस का यूज
किसी भी जगह पर इंटरनेट को एक्सेस करते समय अपने गैजेट में मौजूद एंटीवायरस और अन्य प्रोग्राम पर सिक्योरिटी लेवल्स को हमेशा एक्टिव मोड पर रखें। इससे वायरस से होने वाले खतरों को दूर किया जा सकता है।
|