Thursday, August 31st, 2017
Flash

गरमा-गरम चाय पीने से हो सकता है ऐसोफेगल कैंसर




Health & Food

47-storypic647070115012829_5

गर्मा-गर्म चाय भले ही आपका मूड ठीक कर सकती है। घंटों की थकान को भी दूर कर सकती है। पर कभी सोचा है कि ये गर्मा-गर्म चाय आपको कितना नुकसान पहुंचा सकती है। एक रिसर्च के मुताबिक गर्मा-गर्म चाय आपको ऐसोफेगल कैंसर दे सकती है। वल्र्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन की कैंसर एजेंसी इंटरनेशनल एजेंसी फॉर रिसर्च ऑन कैंसर ने ये शोध की है।

इस रिसर्च के अनुसार एश्यिा, साउथ अमेरिका और अफ्रीका में पी जाने वाली विदेशी ड्रिंक माटे एसोफैगल का खतरा बढ़ाती है। ये ड्रिंक एक हर्बल चाय होती है, जिसे गर्म ही सर्व किया जाता है। रिसर्चर्स ने पता लगाया है कि इसका सेवन करने वालों को ज्यादातर कैंसर जैसी बीमारी से जूझना पड़ता है।

dt_150430_esophagus_cancer_800x600

क्या है ऐसोफेगल कैंसर-

ऐसोफैगल कैंसर, ग्रास नली में होने वाला कैंसर होता है। ग्रासनली आपके द्वारा खाए  और निगले गए भोजन को पचाने के लिए पेट तक ले जाने का काम करती  है। ऐसोफैगस वो नली होती है, जो गले से आपके पेट तक भोजन और पानी ले जाती है। ऐसोफैगस की नॉर्मल लाइनिंग को स्क्वामस एपिथिलियम कहते हैं। यह वह कोशिकीय परत है जो आपके मुंह, गले और फेफड़ों में पाई जाती है।

Sponsored



Follow Us

Yop Polls

तीन तलाक से सबसे ज़्यादा फायदा किसको?

    Young Blogger

    Dont miss

    Loading…

    Subscribe

    यूथ से जुड़ी इंट्रेस्टिंग ख़बरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें

    Subscribe

    Categories