Thursday, August 31st, 2017
Flash

बज चुका है पांच राज्यों में चुनावी बिगुल, 4 फरवरी से शुरू होगा मतदान




Politics

election-commission-announced election-dates-for-5-states
यूपी सहित पांच राज्यों में चुनाव तिथि का एलान हो चुका है। उत्तर प्रदेश में सात चरणों में वोटिंग होगी। यहां पहले फेज की वोटिंग 11 फरवरी को होगी। वहीं गोवा-पंजाब में 4 फरवरी और उत्तराखंड में 15 फरवरी को वोटिंग होगी। मणिपुर में पहले फेज में 38 सीट के लिए 4 मार्च को चुनाव होंगे। दूसरे फेज में चुनाव 8 मार्च को होंगे। पांच राज्य के चुनावों के नतीजों का एलान 11 मार्च को एक साथ किया जाएगा। बता दें कि चुनाव आयोग ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के ज़रिए इस बात की जानकारी दी है।

जानिए यूपी में कब और कितनी सीटों पर होगा चुनाव
-उत्तरप्रदेश में सात चरणों में चुनाव होगा। पहला चरण की शुरुआत 11 फरवरी से होगी। यह चुनाव 73 सीटों के लिए होगा। इसमें 15 जिलों को शामिल किया जाएगा।

-15 फरवरी को 68 सीटों के लिए दूसरे फेज में चुनाव होगा। इसमें 11 जिले को शामिल किया गया है।

-19 फरवरी को तीसरे फेज में चुनाव होगा। जिसमें 69 सीटों पर चुनाव लड़ा जाएगा। इसमें 12 जिले शामिल होंगे।

-23 फरवरी को चौथे चरण में वोटिंग होगी। जिसमें 53 सीटों के लिए चुनाव लड़ा जाएगा। 12 जिले शामिल होंगे।

-27 फरवरी को पांच फेज में वोटिंग होगी। यह फेज 52 सीट के लिए होगा जिसमें 11 जिले शामिल होंगे।

-छठवें फेज के लिए वोटिंग 4 मार्च को वोटिंग होगी। यह 49 सीट के लिए होगा। जिसमें 7 जिले शामिल हैं।

-वहीं सातवें और अंतिम फेज के लिए 8 मार्च वोटिंग होगी। यह 40 सीट के लिए। 7 जिले शामिल हैं।

यूपी में कौन पड़ेगा किस पर भारी
फिलहाल की स्थिति को देखें तो यूपी में बीजेपी का पलड़ा भारी दिखाई दे रहा है। इसका कारण है समाजवादी पार्टी का पॉलिटिकल फैमिली ड्रामा। राजनीतिक एक्सपर्ट्स की माने तो यदि सपा नहीं टूटती है तो यह सभी राजनीतिक पार्टियों पर भारी पड़ सकती है लेकिन यदि यह पार्टी टूटती है तो इसका सीधा फायदा बीजेपी को होगा। वहीं कांग्रेस यूपी से खिसकती नज़र आ रही है।

कौन हैं यूपी इलेक्शन के बड़े किरदार?
फिलहाल की स्थिति को देखें तो यूपी में बीजेपी का पलड़ा भारी दिखाई दे रहा है। इसका कारण है पिछले छह महीनों से समाजवादी पार्टी में चल रहा पॉलिटिकल फैमिली ड्रामा।

election-commission-announced election-dates-for-5-states 2

राजनीतिक एक्सपर्ट्स की माने तो यदि सपा टूटती है तो इसका सीधा फायदा बीजेपी को होगा। लेकिन यदि यह पार्टी नहीं टूटी तो यह सबसे मजबूत पार्टी के रूप में यूपी में अपनी छाप छोड़ेगी। सपा, बीजेपी के अलावा बसपा की लहर भी यूपी में दिखाई दे रही है। वहीं इस चुनावी लहर से कांग्रेस लगभग खिसकती नज़र आ रही है।

पंजाब में ये हैं मुख्य किरदार
पंजाब की बात करे तो यहां पर मुख्य चुनावी किरदार के रूप में पहले नम्बर पर दिल्ली सीएम अरविन्द केजरीवाल हैं।

election-commission-announced election-dates-for-5-states3

दूसरे नम्बर पर प्रकाश सिंह बादल हैं। तीसरे नम्बर पर पीएम नरेन्द्र मोदी हैं तो वहीं चौथे नम्बर पर अमरिंदर सिंह और पांचवे नम्बर पर नवजोत सिंह सिद्धू हैं।

उत्तराखंड में ये हैं इलेक्शन के बड़े किरदार

election-commission-announced election-dates-for-5-states 4
1.नरेंद्र मोदी 2. भुवनचंद्र खंडूरी 3. हरीश रावत 4.राहुल गांधी,

…और मणिपुर में ये हैं प्रमुख दावेदार

election-commission-announced election-dates-for-5-states 5
पहले नम्बर पर राहुल गांधी हैं ,दूसरे नम्बर पर ओकराम इबोबी तीसरे नम्बर पर ममता बनर्जी हैं तो वहीं चौथे नम्बर पर इरोम शर्मिला हैं।

Sponsored



Follow Us

Yop Polls

तीन तलाक से सबसे ज़्यादा फायदा किसको?

Young Blogger

Dont miss

Loading…

Subscribe

यूथ से जुड़ी इंट्रेस्टिंग ख़बरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें

Subscribe

Categories