आसानी से करें FB वीडियो डाउनलोड

इस टेक्नोलॉजी के जमाने में आज हम हमारा ज्यादा से ज्यादा समय दुनिया की फेमस सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर बिताते हैं। फेसबुक हमें हमारे फ्रेंड्स और रिलेटिव्स से जुड़े रहने में बहुत मदद करता है। हमें फेसबुक पर कई सारे वीडियो देखने को मिलते हैं, जिनमें से हमें कई वीडियो तो इतने पसंद आ जाते हैं कि हम उन्हें बार-बार देखना चाहते हैं। लेकिन हम इन्हें शेयर तो आसानी से कर लेते हैं पर डाउनलोड नहीं कर पाते हैं। तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप कैसे फेसबुक से उन मजेदार और दिलचस्प वीडियो को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।….
फॉलो करें ये स्टेप्स –
– इसके लिए सबसे पहले आपको अपने फेसबुक पर उस वीडियो पर जाना होगा जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं।
– उस वीडियो पर जाने के बाद आप उसे प्ले कर दें।
– जब वीडियो चलने लगे तो उसकी लिंक को एड्रेस बार से सिलेक्ट कर लें।
– अब उसके यूआरएल को बदल दें। उसके यूआरएल में जहां पर डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू लिखा है उसकी जगह पर एम लिख देंर। इस एम को लिखने के बाद आपका यूआरएल हो जाएगा एचटीटीपीएस एम फेसबुक डॉट कॉम।
– जब आपका यूआरएल बदल जाएं तो एंटर को प्रेस करें जिससे आपकी स्क्रिन पर वीडियो का मोबाइल वर्जन ओपन हो जाएगा।
– उस वीडियो को प्ले कर दें और उस पर राईट क्लिक करके दिए गए ऑप्शन में से सेव वीडियो एस पर क्लिक कर दें।
– उसके बाद आप उस वीडियो को जहां पर सेव करना चाहते हैं वहां सिलेक्ट करके उसे सेव कर दें। आप इस वीडियो का पूरा लुत्फ उठा सकते हैं।
|