Friday, September 15th, 2017 08:31:24
Flash

फुटवियर डिज़ाइन एवं विकास संस्थान को नेशनल लेवल पर ले जाने तथा आरक्षण की भी मांग

फुटवियर डिज़ाइन एवं विकास संस्थान को नेशनल लेवल पर ले जाने तथा आरक्षण की भी मांगEducation & Career

उत्तरप्रदेश के नोएडा में स्थित फुटवियर डिजायन एवं विकास संस्थान को राष्ट्रीय महत्व के संस्थान का दर्जा देने का स्वागत किया गया। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्याेग मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा सदन में  “फुटवियर डिजायन एवं विकास संस्थान विधेयक 2017” पारित करने के लिए पेश किया गया। इसकी चर्चा और बहस में हिस्सा लेते हुए ज्यादातर सदस्यों ने कहा कि इस संस्थान के परिसर पूरे देश में खोले जाने चाहिए। इस संस्था के देश में 12 परिसर पहले से हैं। सदस्यों ने इनकी संख्या कम से कम 50 करने की मांग की है।

आज राज्यसभा में इस संस्थान में भी अनुसूचित जाति, जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्रों को आरक्षण देने पर बल दिया गया। कांग्रेस के पी एल पुनिया ने भी विधेयक को समर्थन दिया और कहा कि संस्थान को राष्ट्रीय स्तर का दर्जा देने से इसके छात्रों को अधिक लाभ होगा। चमड़ा उद्योग रोजगार परक उद्योग हैं और इससे लाखों लोगों की रोजी रोटी जुड़ी है। सरकार के इस कदम से संस्थान की स्वतंत्रता आैर स्वायत्तता सुनिश्चित होगी। उन्होंने कहा कि सरकार को ऐसी नीति अपनाना चाहिए जिससे चमड़ा उद्योग को बल मिले। साथ ही उन्होंने गाेरक्षा और दलितों पर अत्याचारों की भी चर्चा की। उन्होंने देश के विभिन्न हिस्सों में संस्थान के परिसर खोलने की मांग की और कहा कि चमड़ा उद्योग के परंपरागत क्षेत्रों पर भी ध्यान देना चाहिए।

Follow Us

Yop Polls

तीन तलाक से सबसे ज़्यादा फायदा किसको?

    Young Blogger

    Dont miss

    Subscribe

    यूथ से जुड़ी इंट्रेस्टिंग ख़बरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें

    Subscribe

    Categories