Tuesday, September 19th, 2017 07:25:06
Flash

घर में ही डाकखाना खोलकर इस तरह कमा सकते हैं पैसे




घर में ही डाकखाना खोलकर इस तरह कमा सकते हैं पैसेBusiness

Sponsored




कुछ लोग ऐसे होते है जिन्हें कम उम्र में ही कमाई का चस्का लग जाता है, पर वह समझ नहीं पाते है कि किस चीज़ में और कैसे क्या शुरू करें। अगर आप 8वीं पास है और आपकी उम्र कम से कम 18 साल है तो आप अपने घर में डाकखाना खोलकर अच्छी कमाई कर सकते हैं। डाक विभाग अपनी फ्रेंचाईजी के द्वारा लोगों को घर में ही डाकघर खोलने की सुविधा दे रहा है। फ्रेंचाईजी के जरिए आप वह सुविधा उपलब्ध करा सकते है जो काउंटर पर डाकखाना द्वारा दी जाती है।

ऐसे लेना होगी फ्रेंचाइजी
फ्रेंचाइजी लेने के लिए डाक विभाग की तरफ से ड्राफ्ट किया गया प्रोफॉर्मा में डिवीज़न हेड के नाम आवेदन करना होगा।
डिवीज़नल हेड एसडीआई की रिपोर्ट के आधार पर फ्रेंचाइजी का सिलेक्शन करते हैं।
इसमें कंप्यूटर की सुविधा मुहैया कराने वालों और पोस्टल पेंशनर्स को पहले प्राथमिकता दी जाती हैं।
इसमें आवेदन के लिए कोई उम्र की समय सीमा नहीं है।

ये सेवाएं आप दे सकते है-
आप मनी ऑर्डर, रजिस्ट्री, स्पीड पोस्ट बुक कर सकते हैं, इसके अलावा स्टांप, स्टेशनरी की सेल, ई-पोस्ट की बुकिंग भी कर सेकेंगे।
100 रूपयें से कम के मनी ऑर्डर बुक नहीं कर सकते है।
रजिस्टर्ड/स्पीड पोस्ट की बल्क बुकिंग भी कर सकेंगे।
डाक विभाग के बिल, टैक्स, फाइल कलेक्शन और पेमेंट सर्विसेज भी उपलब्ध करा सकते है।

कौन कर सकता है फ्रेंचाइजी के लिए आवेदन
कोई भी दुकानदार और दुसरी तरह का कारोबार करने वाला व्यक्ति भी आवेदन कर सकता है। अगर वह चाहता है तो अपने बिजनेस के साथ-साथ में यह काम भी कर सकता है।
फ्रेंचाइजी लेने के लिए आपको सिक्योरिटी डिपॉज़िट भी लेना होता है। यह एनएससी के रूप में होता है। कम से कम आपको 5000 रूपये सिक्योरिटी के तौर पर ज़मा करना पड़ते है। इसके बाद वह कारोबार के हिसाब से सिक्योरिटी डिपॉज़िट बढ़ते जाते है।

इस तरह मिलता है कमीशन
आपको प्रत्येक रजिस्टर्ड आर्टिकल पर 3 रूपये
स्पीड पोस्ट – 5 रूपये
100-200 रूपये मनी ऑर्डर – 3.50 रूपये
200 से अधिक मनी ऑर्डर पर -5 रूपये
1000 आर्टिकल से ज्यादा रजिस्ट्री पर 20 फिसदी
पोस्टेज स्टांप, पोस्टल स्टेशनरी पर कुल बिक्री का 5 प्रतिशत और रिटेल सर्विसेज, रेवेन्यू स्टांप, सेंट्रल रिक्रूटमेंट फीस पर 40 प्रतिशत कमीशन मिलेगा।

Sponsored



Follow Us

Yop Polls

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही जानकारी पर आपका क्या नज़रिया है?

    Young Blogger

    Dont miss

    Loading…

    Subscribe

    यूथ से जुड़ी इंट्रेस्टिंग ख़बरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें

    Subscribe

    Categories